सरगुजा संभाग

अंबिकापुर शहर की नालियों की सफाई नहीं हो रही,आम जन परेशान-इन्दर भगत

भाजपा के जिला मंत्री इन्दर भगत के नेतृत्व में नगरवासियों ने नालियों की साफ – सफाई, मरम्मत करने एवं नगर की स्वच्छता को लेकर सौंपा ज्ञापन।

भारत सम्मान/अम्बिकापुर। अंबिकापुर शहर की नालियों की सफाई न होने से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। कई स्थानों पर घरों के सामने भरे नालियों के पानी से शहरवासी परेशान हैं। न चाहते हुए लोगों को घरों के सामने नालियों की सफाई करना पड़ रहा है। बदबू और दुर्गंध से मुक्ति पाने के लिए लोग खुद ही नालियां साफ कर रहे हैं। सफाई कर्मचारियों से लोगों ने उम्मीद छोड़ दी है कि वह नालियां साफ करने आएंगे। यह स्थिति सिर्फ एक गली या वार्ड की नहीं है। शहर की ज्यादातर नालियां चोक हैं। भाजपा जिला मंत्री इन्दर भगत ने नगरवासियों के साथ आज कलेक्टर और निगम कार्यालय पहुंचकर शहर में खराब नालियों की स्थिति को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने नालियों की सफाई और मरम्मत की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में नालियों की सफाई न होने के कारण जलभराव, गंदगी और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस समस्या से न केवल नागरिकों की दैनिक जीवन में कठिनाई हो रही है, बल्कि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी एक गंभीर खतरा बन सकता है।

उन्होंने निगम के आयुक्त से इस समस्या को प्राथमिकता पर हल करने की अपील की और मांग किए कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई और मरम्मत का कार्य कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम को नियमित रूप से नालियों की सफाई और देखभाल के लिए ठोस योजना बनानी चाहिए। निगम आयुक्त ने ज्ञापन को संज्ञान में लिया और इस मुद्दे पर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री इंदर भगत के नेतृत्व में रिंटू चौबे, सत्यम साहू, दीपक, संदीप ठाकुर, डॉ.पुष्पेंद्र शर्मा, सचिन भगत, रामबिहारी पैंकरा,  देवकुमार, रोहित मुंडा, राहुल मानिकपुरी, निखिल मरावी, आशीष राजवाड़े, संदीप साहू, जितेश सागर,गुलशन मानिकपुरी, लक्ष्मी एक्का, रोहित साहू, उमेश किस्पोट्टा, मिथलेश , पप्पू साहू, वीरेन्द्र राजवाड़े, चंदन दास, अमरेश, ननकु मुंडा, अरुण कुजूर, पनेस्वर कुजूर, ऋषभ, जगदीश दास, सिलल एक्का, मनीष भगत, सूरज भगत, जगदीश दास, मिथिलेश श्रीवास्तव, मोनू कुमार कोरवा, तारकेश्वर मानिकपुरी ,राहुल मिंज , सूर्या लकड़ा, शिवम, अविनाश यादव ,भोलू सोनी, श्याम साहू ,प्रदीप टोप्पो, मुनेश्वर साहू, कामेश राजवाड़े, भूपेंद्र, धीरज शर्मा, तरुण ,प्रदीप टोप्पो, संदीप,  आर्यन गुप्ता, रूपेश कुमार साहू ,विकास साहू ,प्रकाश दुबे , राकेश कुशवाहा, रूपेश गुप्ता, वैभव ठाकुर, दीपक कुमार, निखिल मरावी, अतुलित पांडे, दिगंबर, गणेश कुमार, सुलभ मुकेश कुमार साहू, विकास केरकेट्टा विकास साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी सहित उपस्थित रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button