रायपुर संभाग

नशे में धुत युवक ने पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या

हैवानियत का यह खेल देख काँप गये लोग।

भारत सम्मान/रायपुर/भानुप्रताप भट्ट – राजधानी रायपुर ज़िले के खरोरा थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहॉ एक शख़्स ने नशे में अपनी पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है की मामूली कहासूनी को लेकर आवेश में आकर आरोपी व्दारा धारदार हथियार से पत्नी और बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गईं।

आरोपी

    मामला खरोरा थाना के ग्राम घिवरा का हैं। यहाँ आरोपी योगेश वर्मा व्दारा नशे के हालत में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार पिछलें दिनों आरोपी योगेश वर्मा के बड़ी बेटी की शादी हुईं थीं। आरोपी दोनों बेटियों की एक साथ शादी करना चाहता था। किंतु छोटी बेटी की शादी तय नहीं होने से वो नाराज चल रहा था। इस बात को लेकर घर में लड़ाई झगड़े की स्थिति बनीं हुईं थीं। इसी बात पर आज सोमवार को दोपहर 12 बजे के आस-पास आरोपी का अपनी पत्नी के साथ फिर से विवाद हुआ। वहीं विवाद बढ़ने पर आरोपी व्दारा आवेश में आकर मौक़े का फ़ायदा उठाते हुए अपनी 41 वर्षीय पत्नी जानकी वर्मा और 22 वर्षीय बेटी लवली वर्मा का गला रेत कर हत्या कर दिया गया। फ़िलहाल पुलिस व्दारा आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले में जाँच किया जा रहा हैं।

    खरोरा पुलिस के मुताबिक आरोपी योगेश वर्मा को अपनी पत्नी एवं बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी योगेश आदतन नशेड़ी और सनकी है। वह अपनी पत्नी पर शक करता था। इसके चलते दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। सोमवार को आरोपी योगेश ने पत्नी पर बेटी की शादी तय नहीं होने देने का आरोप लगाते हुवे विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी व्दारा पत्नी की हत्या के बाद दुसरे कमरे में सो रहीं अपनी बेटी की भी हत्या कर दी गईं। हत्या में आरोपी व्दारा किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया।

    आरोपी व्दारा घटना को अंजाम देकर अंदर से दरवाज़ा बंदकर बारी के रास्ते से भाग खड़ा हुआ, जिसे पुलिस व्दारा गिरफ़्तार कर लिया गया। उक्त वारदात के दौरान आरोपी योगेश वर्मा का 19 वर्षीय बेटा विवेक वर्मा पड़ोस में ही अपने मामा के घर पर था। वहीं विवेक जब घर आया तो अंदर से दरवाज़ा बंद था काफ़ी देर आवाज़ देने पर जब दरवाज़ा नहीं खोला गया तो विवेक छत फाँदकर अंदर घुसा वहीं अंदर का मंज़र देख विवेक दहल उठा जैसे-तैसे उसने दरवाज़ा खोला अड़ोस पड़ोस के लोग अंदर आयें तो हैवानियत का यह खेल देख सभी काँप उठें।

    आरोपी योगेश वर्मा महाराष्ट्र के पुणे में करता हैं मज़दूरी, बेटी की शादी को लेकर आया हुआ था गाँव।

      आरोपी के बेटे विवेक के अनुसार उनका पिता महाराष्ट्र के पुणे में मज़दूरी का काम करता हैं। बेटी की शादी के चलते वे पिछले कुछ दिन पहले ही गाँव आया था। उक्त घटना के बाद अब लोगों को विवेक की चिंता हैं। 19 वर्षीय विवेक अब घर में अकेला रह गया हैं। यह घटना उसे झकझोर कर रख दिया। बड़ी बहन ब्याह कर ससुराल चली गईं। छोटी बहन और माँ की हत्या कर बाप सलाख़ों के पीछे चला गया।

      Bharat Samman

      Related Articles

      Back to top button