निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर सम्पन्न
भारत सम्मान/जशपुर/बिपिन सिंह:- अघोर पीठ,वामदेव नगर,गम्हरिया,जशपुर में गत दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार को बाबा भगवान राम ट्रस्ट,जशपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में कुल 108 मरीजों को संस्था द्वारा निर्मित मिर्गी रोग की फकीरी एवं आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया गया। इन मरीजों में पाँच साल से कम के 4 बच्चे भी थे। शिविर का शुभारम्भ प्रातः 04:00 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर विधिवत पूजन-आरती उपरान्त प्रारम्भ किया गया। चूंकि मिर्गी की यह फकीरी दवा पान के पते पर सूर्योदय के पूर्व ही देने का विधान है इसलिये अधिकांश मरीजों को उनके सहयोगियों के साथ एक दिन पूर्व ही आश्रम में बुला लिया गया था। प्रातः पूजन उपरान्त उन्हें फकीरी दवा दी गयी और साथ में मिर्गी की आयुर्वेदिक दवा भी वितरित की गयी।
दवा वितरित करने हेतु विशेष रुप से वैद्य रंजीत सिंह एवं उनके सहयोगी रोहित सिंह को आमंत्रित किया गया था। शिविर में जशपुर जिले के अतिरिक्त महाराष्ट्र,राजस्थान, बिहार,उडिसा,नई दिल्ली,उत्तर प्रदेश,झारखण्ड,वैकुण्ठपुर, सूरजपुर,जांजगीर,पत्थलगांव,भाटापारा,बिलासपुर,रायपुर, बलरामपुर,रायगढ,आदि क्षेत्रों से मरीज उपस्थित थे। दवा वितरण पश्चात् वैद्य रंजीत सिंह जी द्वारा औषधि सेवनकाल में किये जाने वाले परहेज एवं सावधानियों को विस्तार से बताया गया।
अगला शिविर पुनः तीन माह के बाद 4 अगस्त दिन रविवार को इसी अघोर पीठ,वामदेव नगर,गम्हरिया आश्रम में आयोजित किया जायेगा। शिविर को सफल बनाने में अखिलेश यादव,वेद तिवारी,शिवम अक्षय सिंह,सुमित उरांव,संतोष सोनी,विभूति,अनन्त साह, संतोष मिश्र एवं पी०के० श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।
उल्लेखनीय है कि बाबा भगवान राम ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव राम के निर्देशन में विगत कई वर्षों से किये जा रहे ऐसे मिर्गी चिकित्सा शिविरों में अनेकानेक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। अभी अगले महीने 26 मई 2024 को श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पडाव, वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है। इस हेतु अधिक जानकारी के लिये मो0नं0- 7275201742, 9311737720, 8299342231 पर सम्पर्क किया जा सकता है।