भारत

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी करेगी मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत का घेराव

जिला मुख्यालय तक रैली सौंपेंगे जनहित की मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन।

जनपद में जो कर्मचारी अधिकारी 15-20 वर्षों से अंगद की तरह पैर जमा के बैठे है। उनके स्थानांतरण पर करेंगी सवाल।

प्रशासनिक कार्यालयो में दिया सूचना पत्र।

भारत सम्मान/एमसीबी/सरफराज अहमद। दिनांक 12/07/2023 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसी जिला अध्यक्ष के द्वारा सूचना पत्र जारी किया गया। जिला एमसीबी कलेक्टर कार्यालय,एसपी कार्यालय,एसडीएम कार्यालय,जनपद पंचायत कार्यालय विषयान्तर्गत लेख है कि दिनांक 17/07/2023 दिन सोमवार को स्थान तहसील कार्यालय के बगल में आम सभा धरना प्रदर्शन समय 12 बजे से किया जायेगा,3 बजे पश्चात् जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ का घेराव करते हुये जिला मुख्यालय तक रैली के माध्यम से कलेक्टेट पहुच कर महा महिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा कर कार्यक्रम स्थगित किया जायेगा। कुछ मुद्दे इस प्रकार है

1. यह कि जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ बड़े अधिकारियों के संरक्षण में खुलकर भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है,जो भी कर्मचारी अधिकारी जो 15-20 वर्षों से अंगद की तरह पैर जमा के बैठे है। उन्हें तत्काल स्थानांतरण किया जाये।
2. यह कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़, में पदस्थ डाक्टर लम्बे वर्षों से एक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वर्षों से पदस्थ हैं उन्हें तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण किया जाये।

3. यह कि रोजगार सहायक ग्राम पंचायत साल्ही बैजनाथ सिंह के विरूद्ध वर्ष 2020 से तीन बार जांच व कार्यवाही किया जा चुका है और आरोप भी सिद्ध हो चुका है
बावजूद भी आज तक एक ही जगह पर पदस्थ है जिसे तत्काल निलम्बित किया जाए।
4-यह कि आदिवासियों की भूमि को गैर जनजाति लोगो द्वारा छल, कपट पूर्वक अपने खातों में प्रविष्ट कर लिये है जो एक गंभीर मामला है तत्काल भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 170 ख के तहत मामला दर्ज कर भूमि वापसी की जाये।
5. यह कि शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान जो मनेन्द्रगढ़ में एन0एच0 43 पर स्थित है उसे तत्काल हटाया जाये। या देशी शराब की दुकान भी एक साथ रखी जाये।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button