रायपुर संभाग

खरोरा : सरकारी शराब दुकान में भारी लूट, आबकारी विभाग बना गूंगा बहरा एवं काना…

रायपुर: भारत सम्मान : भानुप्रताप भट्ट । जिला के नगर पंचायत खरोरा अपनी विस्तृत धरोहर के सांथ सांथ, व्यापारिक रूप से भी आस पास के दर्ज़ेनो गाँव का मुख्यकेंद्र बिंदु है।

नगर के शासकीय मदिरा मदिरा दुकान की राजस्व बिक्री हमेशा से छत्तीसगढ़ में बहुत ही मात्रा में मिलता है. आस पास के लगभग 20 से 30 गाँव के शराब प्रेमी यहीं से मदिरा खरीद कर मदिरा पान करते है।

ज्ञात हो की देशी मदिरा दुकान के दौरा सभी शराब की निर्धारित रेट वह मांत्रा में अपनी दादागिरी दिखाते हुये कर्मचारीगण खुले आम जनता को लूट रहे है। 10 से लेकर 30 रुपये तक की अधिक रूपये जनता से लिया जा रहा और अवैध शराब के लिये भी शासन दौरा निर्धारित मांत्रा से अधिक में शराब देना भी कही न कही आबकारी विभाग एवम कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकता है।

एक ओर जहाँ मुख्य्मंत्री साय जी के पास आबकारी विभाग है तो छेत्रिय विधायक अनुज शर्मा भी चुनाव से लेकर कई कार्यकर्मो में अवैध शराब पर सख्त कारवाही की बात करते है, फिर भी अधिक कीमत पर बिक्री कर देशी शराब दूकान के कर्मचारीयों विधायक जी का भी डर नहीं है।

अधिक कीमत वसूली पर जनता और कर्मचारियों की कई बार बहस भी हो चुकी है वह आबकारी विभाग के टोलफ्री नम्बर पर शिकायत भी जनता कर चुकी है, फिर भी आबकारी विभाग आँख पे पट्टी बाँध लिये है ऐसा प्रतीत होता है.न उन्हें कुछ सुनाई देता है और न ही दिखाई.

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button