भारत

“भूपेश है तो भरोसा है” नारे को ठेंगा दिखाती सड़क

टुंडरी सक्ति सड़क की हालत दयनीय

भारत सम्मान/डभरा/विनोद डांसेना:- ग्राम पंचायत टुंडरी से शक्ति तक के लिए जो रोड बन रही है उसकी हालत दयनीय है ,और कहीं-कहीं पर तो इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि रोड की हालत अत्यंत दयनीय और चिंताजनक है, इस रोड पर जाना जान हथेली पर लेकर चलना होता है, क्योंकि इसमें कब कौन सी घटना घट जाए यह कहां नहीं जा सकता क्योंकि इसके गड्ढे इतने बड़े-बड़े हैं कि कहीं पर घुटने तो कहीं पर जंघा भर तक के गड्ढे हैं इसलिए इस रास्ते पर चलना खतरा मोल लेना है। अगर कभी बारिश हो जाती है तो सड़क के सभी गड्ढों में पानी भर जाता है जिसकी निकासी की भी कोई भी व्यवस्था नहीं है और जो भी राहगीर अपने गाड़ी से जब इसमें से गुजरता है तो वह उसमें धंस जाता है इसलिए यह कहा जा सकता है कि इस रोड पर चलना जान जोखिम में डालना होता है।

इसके बारे में विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव को भी अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है और आए दिन इसमें कोई ना कोई दुर्घटना होती ही रहती है इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इसमें डीबी पावर के लिए भारी वाहन भी चलता है जिसकी वजह से यह सड़क और ज्यादा बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है लेकिन इसको ना तो शासन प्रशासन इसमें कोई ध्यान दे रहा है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि को इसकी चिंता है आखिर शासन प्रशासन को किस दुर्घटना का इंतजार है जिसके बाद वह इसे बनाने का कार्य करेंगे।

यह कार्य सुभाष अग्रवाल को दिया गया है जिसके लागत राशि 93.465 करोड रुपए और लंबाई 31.481 किलोमीटर है l यह कार्यादेश दिनांक 13/09/2019 अवधि 20 माह तक है लेकिन अभी तक यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ है l अगर इसमें कोई बड़ी अनहोनी हो जाती है अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा क्या इसके लिए डीबी पावर जिम्मेदार होगा जिसकी भारी वाहन इसमें चल रही है या फिर इसके ठेकेदार होंगे जो कि इस कार्य को पूर्ण नहीं कर रहे हैं या फिर इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन जिम्मेदार होगा जो कि अपनी जिम्मेदारियां को पूरा नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार हमेशा यही कहती है कि भूपेश है तो भरोसा है,उसे भरोसे को ठेंगा दिखाती यह सड़क काफी है कि भूपेश बघेल के होने से भी कुछ नहीं होने वाला रोड जैसी है वैसी ही रहेगी।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button