भारत

भारत सामान्य अनुपपुर

रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु कलेक्टर ने जांच नाका किए स्थापित

अनूपपुर 22 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को नियंत्रित करने की दृष्टि से विभिन्न स्थानों पर जांच नाका स्थापित किए हैं। तहसील अनूपपुर के ग्राम सीतापुर में सीतापुर पुल के पास, तहसील अनूपपुर के ग्राम सेन्दुरी में सेन्दुरी बर्री फाटक के पास, तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम करौंदी के तिराहा में, तहसील कोतमा अंतर्गत ग्राम गढ़ी के तिराहा में, तहसील कोतमा अंतर्गत ग्राम जमुड़ी के तिराहा में, तहसील कोतमा अंतर्गत ग्राम बहेराबांध में, तहसील जैतहरी के ग्राम धनगवां पूर्वी में, तहसील अनूपपुर अंतर्गत अमलाई के संजयनगर तिराहा में जांच नाका स्थापित किए गए हैं। जांच नाकों के प्रभारी संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार/नायब तहसीलदार बनाए गए हैं। जांच नाका 24 घण्टे संचालित रहेंगे। नाकों पर जांच किए गए वाहनों की जानकारी तथा अवैध परिवहन पाए जाने पर की गई कार्यवाही से संबंधित जानकारी प्रतिदिन कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) अनूपपुर को प्रेषित किया जाएगा। इस हेतु खनि सर्वेयर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला खनि अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी समय-समय पर जांच नाकों का निरीक्षण कर आवश्यक नियंत्रण और विभागीय दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button