भारत

लोगो की समास्याओं को सुनने के बजाय मोबाइल चलाने में व्यस्त रही घरघोड़ा एसडीएम,ग्रामीणों में आक्रोश।

घरघोड़ा। कैलाश आचार्य:-आपको बता दें की रायगढ़ घरघोडा सड़क निर्माण कार्य की गति धीमी चल रहा जिसकी समस्या लेकर ग्राम सामारुमा तहसील तमनार के ग्रामीण जन शिकायत लेकर घरघोड़ा एसडीएम ऋषा ठाकुर के पास पहुंची जहां पर समस्या सुनने के बजाय मोबाइल चलाते दिखी पिछे से कोई विडियो बना रहा था जिसे देखकर एसडीएम ने उसे तुरंत कैमरा बंद करने को कहा। बता दे कि रायगढ़ घरघोड़ा रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जो काफी धीमी गति से हो रहा है रोड को उखाड़ दिया गया है एवं मिट्टी डाला गया है इस रोड में बहुत मात्रा में भारी वाहन का आना जाना है जो बहुत रफ्तार से जलते हैं जिससे बहुत ही धूल उड़ रहा है जिससे तालाब कुआं का पानी दूषित हो गया है।

स्वास्थ्य खराब हो रहा है हमारा जीना मुश्किल हो गया है ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था एवं आर्थिक नाकेबंदी किया गया था फिर हमें आश्वासन दिया गया कि जल्द रोड में डामरीकरण कर दिया जाएगा परंतु अभी तक कार्य नहीं हुआ,आवेदन के 4 दिवस के अंदर कार्य शुरू नहीं किया गया तो हम वादे होकर रोड में बैठेंगे जिससे रोड औरत होगा।

जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी आज दिनांक 18 मई 2023 से 22 मई 2023 तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो दिनांक 23 मई 2023 को समस्त ग्रामवासी रोड पर प्रदर्शन करेंगे की बात कही गई है ग्राम सामारूमा के सरपंच, पंच सहित लगभग एक दर्जन लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के अंत में अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा से ग्राम वासियों ने निवेदन किया गया है कि हमारे आवेदन का ध्यान देते हुए अति शीघ्र कार्यवाही करने की मांग करने गए हुए थे।

इस तरह के एसडीएम जैसे जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा जनता के साथ जनप्रतिनिधियों के समस्याओं की अनदेखी करना सामारुमा के ग्रामवासी अपमानित महसूस कर रहे है एसडीएम के गैरजिम्मेदाराना रवैये को लेकर सामारुमा के लोगो मे भारी आक्रोश जताया जा रहा है।

Bharat Samman

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button