सड़क में तालाब है या तालाब में सड़क, देखें जरा
सूरजपुर, यूसुफ मोमिन – जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत केवरा फोकट पारा टावर के पास बाईपास सड़क है जो दोनों तरफ़ से डामरीकरण रोड़ में जोड़ती है जब भी बारिश होती है यहाँ तब सड़क तालाब में बदल जाता है और लोगों को इस रास्ते में गुजरने में भी काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।
ज्ञात हों की स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं हादसों को दावत देता यह मार्ग सबसे ज्यादा आवागमन होने वाला मार्ग हैं और सबसे ज्यादा लोगों का आवागमन भी इसी सड़क से होता है और ग्राम केवरा में जनप्रतिनिधियों की भी कोई कमी नही है जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव, उपसरपंच वार्ड पंच सभी जिम्मेदार लोग मौजूद है जो अपनी जिम्मेदारियों से नजरे चुरा रहे हैं जिम्मेदारों को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
अब देखने वाली बात यह होगी की क्या पंचायत इस मार्ग को तत्काल आवागमन योग्य बनाती है या फिर इसी हाल में छोड़ देती है, वही ग्रामीणों ने तत्काल सड़क मरम्मत की मांग की है।