कबाड़ चोर मस्त,सुरक्षा कर्मी पस्त,किसके सह पर हो रही है खुलेआम कबाड़ चोरी
एसईसीएल कर्मी एवं भटगांव पुलिस की सेटिंग से हो रही है कबाड़ चोरी।
भारत सम्मान/सूरजपुर/ फिरोज खान:- एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में इन दिनों कबाड़ियों पर पुलिस मेहरबान है जहां कबाड़ी रोज एसईसीएल के खादानों से चोरी किए हुए कबाड़ को खरीद अंबिकापुर ले जाकर बेच रहे हैं और एसईसीएल कंपनी का कबाड़ रोज चोरी हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी का कबाड़ रोज कबाड़ियों द्वारा पार किया जा रहा है छोटी-छोटी बाइक में कई कबाड़ी सुबह-सुबह भटगांव क्षेत्र के जरही भटगांव में पहुंच रहे हैं और चोरी का कबाड़ इकट्ठा कर सुबह ही अंबिकापुर रवाना हो जा रहे हैं।
जहां एक कबाड़ खरीद कर ले जाने वाले ने बताया कि भटगांव थाने का संरक्षण इन कबाड़ियों को प्राप्त है इसीलिए वे बेख़ौफ़ एसईसीएल का चोरी किया हुआ लोहा लेकर बड़े ही आराम से क्षेत्र से निकल जा रहे हैं पुलिस पर इन कबाड़ियों को सरंक्षण देने का भी आरोप लग रहा है कबाड़ियों द्वारा ही आरोप लगाया गया कि भटगांव पुलिस को वे लोग कबाड़ ले जाने के एवज में रकम दे रहे हैं यही कारण है की इन पर कोई भी रोक टोक नहीं है। कबाड़ी क्षेत्र के गांव में घूम रहे हैं और यहां के लोगों को कबाड़ चोरी कर बेचने को कह रहे हैं कबाड़ चोरी कर ग्रामीण इन कबाड़ियों को लोहा बेच रहे हैं जिनके एवज में ग्रामीणों को अच्छी खासी रकम दी जा रही है लोहा तार, एंगल रोलर चोरी का कारोबार इन दिनों जोरो से भटगांव क्षेत्र में चल रहा है।
चोरी का बढ़ रहा है ग्राफ।
लोहा खरीदने वाले कबाड़ियों के क्षेत्र में लगातार घूमने से लोहे का एक टुकड़ा भी घर के आसपास नहीं बच रहा है आलम यह है कि अब छोटे बच्चे भी इस काम में माहिर हो गए हैं उन्हें पता है कि लोहा का एक टुकड़ा बेचने से भी उन्हें पैसा मिलता है जिस कारण आसपास या घर के अंदर बाहर कहीं भी रखा हुआ लोहा या अन्य कोई धातु सुरक्षित नहीं रह गया है बच्चे इन्हें बेचकर कबाड़ियों से पैसा ले रहे हैं। क्षेत्र में कई चोरों द्वारा घरों में भी चोरी कर इन्हीं कबाड़ियों को सामान बेचा जा रहा है एक तरह से देखा जाए तो ये कबाड़ी क्षेत्र में चोरियों को भी बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि चोरी किया हुआ कोई भी समान कबाड़ी क्षेत्र से लेकर बड़ी ही आसानी से निकल जा रहे हैं क्योंकि भटगांव पुलिस इन पर न जाने क्यों मेहरबान है जिस कारण क्षेत्र में चोरी का भी ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है।
जे.एस.कंवर थाना प्रभारी भटगांव।
इस तरह की किसी भी प्रकार की कबाड़ चोरी की जानकारी अभी तक नहीं है। अगर कबाड़ चोरी कर बेचा जा रहा है तो बेचने और खरीदने वाले दोनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।