भारत

शहीद वीर सीताराम कंवर के शहादत पर कंवर समाज ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

भारत सम्मान/कुसमी। दिनांक 8.10.2023 दिन रविवार को आदिवासी कंवर सामाजिक भवन ग्राम सेमरा विकासखंड कुसमी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ में कंवर समाज समिति बलरामपुर के कुसमी ब्लाक अध्यक्ष अम्बिकेश्वर पैकरा एवं कंवर समाज समिति बलरामपुर के जिला अध्यक्ष उदय कुमार के मार्गदर्शन में शहीद वीर सीताराम कंवर जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया जिसमें बलरामपुर जिले से विभिन्न क्षेत्रों के कंवर सागा बंधु सम्मिलित हुए। साथ ही साथ कंवर समाज के अलावा सर्व आदिवासी समाज से उरांव,नगेसिया तथा कुम्हार समाज के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कंवर यूथ क्लब बलरामपुर के उपाध्यक्ष कु.कमलमणी कंवर, यूथ के सचिव नंदकुमार पैकरा,करिश्मा पैकरा एवं साथी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राकेश नरसिंह एवं खेल साय पैकरा के द्वारा किया गया जिसमें शहीद वीर सीताराम कंवर जी की जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी कृषि वैज्ञानिक पांडू राम पैकरा के द्वारा बताया गया,उरांव समाज के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र एक्का के द्वारा आदिवासी समाज की इतिहास एवं संवैधानिक अधिकारों पर प्रकाश डाला गया। डॉ सोहन लाल पैकरा (पूर्व विधायक सामरी) के द्वारा सामाजिक सामंजस्य पर बात कही गई।स्थानीय निवासी महावीर पटेल ग्राम सेमरा द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया तथा सुनील नाग (नगेसिया समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी)के द्वारा सामरी क्षेत्र के प्रसिद्ध लाबूड़ और बीगुड़ के जीवनी एवं बहादुरी के साथ ही उनके शहीद होने का विस्तृत जानकारी दिया एवं साथ ही साथ लाबूड़ और बिगुड़ के बहादूरी को मनमोहक गाने में बखान किया।

जिले में कंवर समाज के नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारियों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

सहायक प्राध्यापक नंदकिशोर सिंह द्वारा समाज को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। कंवर समाज के दोनों संरक्षक कुंवर साय एवं राकेश पैकरा के द्वारा समाज को शिक्षा के साथ जोड़ने हेतु उत्साहवर्धक वक्तव्य रखे। महिला सशक्तिकरण पर श्रीमती संगीता पैकरा सरपंच खजुरियाडीह के द्वारा बात रखी गई। जिला अध्यक्ष कंवर समाज समिति बलरामपुर उदय कुमार के द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को आभार ब्यक्त किया गया। व्यवस्था के रामसेवक पैकरा एवं व भानु प्रताप के द्वारा किया गया।

तथा विशेष सहयोग कर्ता स्थानीय सेमरा निवासी शंभूनाथ पैकरा, निर्मल पैकरा,पुनीता पैकरा,धनवंती पैकरा का रहा।उक्त सभा में विशेषकर गोपाल प्रसाद,पैकरा,रविशंकर,कृष्णा राम, रामेश्वरी ,बिंदिया,यश पैंकरा,रविंद्र पैंकरा,पुष्पा परहा ,प्रमिला,सरोज,मंजू राकेश कुमार,हरिनारायण, बिंदु कुमार,सुमन भगत ,परमेश्वर,प्रमोद पैंकरा,जीतेन्द्र, बीरेंद्र ,बालेश्वर ,गोलन साय, मनोज,बिनोद ,हरिप्रसाद पैकरा तथा अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button