भारत

खरोरा में 29 अक्टूबर को कवि सम्मेलन

पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे सहित छत्तीसगढ़ के कई नामी गिरामी कवि रहेंगे मौजूद।

भारत सम्मान/रायपुर/भानु प्रताप भट्ट – युवा विचार संस्थान व्दारा शरद पुर्णिमा के अवसर पर 29 अक्टूबर को खरोरा मे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। ग़ौरतलब है की खरोंरा में लम्बे समय बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमे छत्तीसगढ़ के नामी गिरामी कवियों को आमंत्रित किया गया हैं। कवि सम्मेलन को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुईं हैं। आयोजक समिति युवा विचार संस्थान से विकास ठाकुर ने बताया कि शरद पुर्णिमा के अवसर पर 29 अक्टूबर को खरोरा के पुराना बस स्टैंड में शाम 7 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। वही कवि सम्मेलन के दौरान पिछले दिनों 29 सितंबर को आयोजित गणेश झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी समितियों को पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा।

वहीं उक्त कवि सम्मेलन के लिए आयोजक समिति व्दारा छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवियों को आमंत्रित किया गया हैं। इसमे प्रमुखरूप से पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे, वीर रस के कवि सुनील निल शर्मा, श्रृंगाररस की कवियित्री सोमप्रभा नूर, विद्या श्रृंगार व्यंग्य की कवियित्री सुनन्दा शर्मा, हास्य व्यंग्य के कवि कुशाल सिंह राजपूत, ओज कवि रिक्की बिंदास आदी कवि शामिल हैं। इनके व्दारा अपने कविता पाठ के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया जायेगा। वही आयोजक समिति से सिताराम यादव, राजीव अग्रवाल, नपं अध्यक्ष अनिल सोनी, नरेन्द्र ठाकुर, सुरज सोनी, जोगिन्दर सलूजा, भानु पंसारी, राजेश चौहान, चंद्रकुमार डडसेना, तोरण ठाकुर, सचिन अग्रवाल, विकास ठाकुर, आयुष वर्मा, उमेश वर्मा, सुमीत सेन, बल्ला देवांगन, निमेश देवांगन, आशुतोष वर्मा, आकाश मनहरे, गौरीशंकर देवांगन, दिनेश यादव, दादू वर्मा, संदिप देवांगन, बसंत देवांगन, शिवम साहू, जानी डहरीया, गणेश देवांगन आदी लोगों व्दारा खरोरा एवं आस-पास के लोगों से कवि सम्मेलन में शामिल होने की अपील किया गया।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button