अवैध शराब माफिया शराब खापाने के चक्कर में खरोरा पुलिस के हत्थे चढ़ा

रायपुर /भारत सम्मान /भानुप्रताप भट्ट:- रायपुर में ”निजात नशे को ना,जिंदगी को हां” के तहत् चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के दौरान दिनांक 29.02.2024 को पुलिस की गुप्तचर से सूचना मिला कि ग्राम भैसा का शशिकांत रात्रे उर्फ जीर्रा भैसा बस स्टैण्ड के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है जिस पर तत्काल टीम तैयार कर रेड कार्यवाही किया गया।

आरोपी शशिकांत रात्रे उर्फ जीर्रा को अवैध रूप से शराब रखे हुए पकड़े जाने पर उनके कब्जे से 45 पौवा देशी मदिरा मसाला की किमती 4950 रूपये को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 144/ 2024 धारा 34 दो आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है। आरोपी शशिकांत रात्रे पूर्व मे अवैध शराब के कारोबार में दो बार और भी कार्यवाही किया जा चुका है। थाना निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, स.उ.नि. परशु राम साहू,आरक्षक केशव राठौर,आरक्षक संदीप सिंह का विशेष योगदान रहा।
