भारत

पुलिस की लगातार शराब कोचीयों पर कार्रवाई, आखिर इतनी मात्रा मे शराब इनको देता कौन हैं?

क्या मदिरा दुकान के कर्मचारियों की भी मिलीभगत हैं?

भारत सम्मान, रायपुर, भानुप्रताप भट्ट राजधानी रायपुर के खरोरा थाना के नवपदस्थ थाना प्रभारी के.के.कुशवाह जिस दिन से खरोरा थाना मे आये हैं,अवैध शराब कोचीयों के सांथ सांथ उनके परिवहन कर पहुंचाने वाले युवकों का भी हालत पतली हो गई हैं, जो बिना किसी भय के कई पेटी शराब से अवैध रूप कमाई कर लेते थे वे अब भीगी बिल्ली की तरह चुप हो के बैठ गये हैं। नशा मुफ़्ती अभियान के हैलो जिंदगी अभियान के तहत खरोरा पुलिस ने खरोरा छड़िया मार्ग पर दो आरोपियों को अवैध शराब के सांथ पकड़ाया।

आरोपी लुकेश पिता आत्माराम घृतलहरे उम्र 18 साल ग्राम पचरी थाना खरोरा जिला रायपुर एवम विरेन्द्र पिता चैतराम ध्रुव उम्र 32 साल ग्राम पचरी थाना खरोरा जिला रायपुर को खरोरा से छड़िया रोड मे ग्राम नहरडीह पुलिया के पास अवैध शराब के सांथ पकड़ा गया। आरोपियों के पास सफेद पीला प्लास्टिक की बोरी में 59 पौवा देशी मदिरा मसाला जो की 6490 रूपये तथा मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक सीजी 04 एम एल 4478 को जब्त किया गया और आरोपियों पर धारा-34-दो आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button