शिक्षा
बिहार में प्रधान शिक्षक पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब सभी योग्य उम्मीदवार BPSC Head Teacher Recruitment 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 2 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रधान शिक्षक के लिए 40,506 पर वैकेंसी निकाली है. इनमें से 13,761 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं.