रायपुर : शांति नगर में 40 वर्षों से हो रही मां दुर्गा की पूजा ; भव्य पंडाल में विराजमान है मां दुर्गा…

रायपुर । उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ राजधानी के शांतिनगर में स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में देवी की पूजा वर्षो से होती आ रही है।
यहां करीब 40 वर्षो से नवरात्र में देवी की प्रतिमा स्थापित किया जा है और विधिपूर्वक पूजा अर्चना की जाती है।
देवी स्थान पर भक्तों की भारी संख्या में श्रद्धालु जुटती है।
इस वर्ष भी पूजन की तैयारी विशेष तौर पर की जा रही है पूरी है। दक्ष मूर्तिकारों ने माता की प्रतिमा तैयार की है।
और कलकता के कारीगरों के द्वारा आकर्षक पंडाल बनाया गया है प्रतिवर्ष अलग अलग थीम पर पंडाल बनाया जाता है
पंडित वृंदावन पंडा ने बताया कि सबके दुख हर लेती हैं मां
ऐसा कहा जाता है कि आज से करीब चालीस साल पूर्व शांति नगर क्षेत्र की कॉलोनी वासी समस्याओं से घिरे होते थे
आए दिन क्षेत्र में बिमारियों का प्रकोप फैला रहता था!
तभी से श्रीराम मंदिर के प्रांगण में परलोक गमन सुधार चुके क्षेत्र के बीजी सिंग, लाल सिंग यादव, ठाकूर मेहताप सिंग, मधु पिल्ले ने शारदीय नवरात्र में माता की प्रतिमा विराजमान करने की पहल की थी तब से पूर्वजो की परंपरा को क्षेत्र के समाजसेवी भक्तगण आज भी हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना में लगे हुए है और तब से प्रत्येक वर्ष यहां माता की प्रतिमा स्थापित होती है।
दर्शन के बाद प्रत्येक भक्त को प्रसाद प्रतिदिन सुबह-शाम विधीवत पूजा अर्चना के बाद सभी भक्तो को प्रसाद विवतरण किया जा रहा है । श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंग सहित सदस्य दिग्विजय सिंह, संजीव नशीने, राजू मूदलियार, अरूण तिवारी, देवा आहूजा सहित कॉलोनी वासी प्रसाद आदि पूजन को सफल बनाने में जोरशोर से जुटे हैं। यहां पहुंचने वाले प्रत्येक भक्त को मां के दर्शन के उपरांत प्रसाद की प्राप्ति होगी।