भारत
अधेड व्यक्ति की सोते हुये हुआ हत्या, पुलिस के ऊपर जल्द आरोपी को पकड़ने का दबाव
रायपुर /भारत सम्मान /भानुप्रताप भट्ट :- राजधानी रायपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर खरोरा थाना के अंतर्गत कनकी ग्राम के आगे रायपुर से बलौदा बज़ार मुख्य मार्ग पर कनकी नहर के समीप बाड़ी लगाकर एक टपरी मे चाय दूकान चलाने वाले ग्राम कनकी के निवासी दुलार वर्मा उम्र 55 वर्ष का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सर मे भारी पत्थर पटक कर हत्या करने का अंदेशा सामने आया है।
इस घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा सक्रिय है तथा जांच अभी जारी है और मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और पुलिस जांच मे आगे क्या सामने आता है यह देखना होंगा , ज़ब से घटना घटित हुई है क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुवा है कि 55 वर्ष के अधेड के साथ किसी की क्या दुश्मनी ये आपसी रंजिश है हो सकता है।