सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले 12 अप्रैल को आयेंगे रायपुर
भारत सम्मान, रायपुर – आर०पी०आई० (अठावले) पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विजय गुप्ता व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी अभिषेक वर्मा ने जानकारी दिया कि उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार का गैर-आधिकारिक दौरा कार्यक्रम का होना रायपुर में सुनिश्चित किया गया है। आठवले को भाजपा पार्टी ने अपनी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। हाल ही में आर०पी०आई० (अठावले) पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर अपना समर्थन दिया है।
कार्यक्रम इस प्रकार है…
होटल क्लार्क इन, वीआईपी रोड, मंदिर के पास, रायपुर में आरपीआई (अठावले) पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और स्थानीय नेताओं के साथ बातचीत तत्पश्चात होटल क्लार्क इन, वीआईपी रोड, मंदिर के पास, रायपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बोरियाकला), रायपुर जायेंगे।
होटल क्लार्क इन, वीआईपी रोड, राम मंदिर के पास, रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शिष्टाचार भेंट। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की सुविधानुसार 15.40 बजे से 17.10 बजे तक सुनिश्चित किया गया है।