भारत

नगर पंचायत खरोरा बना अवैध कारोबारियों का अड्डा

भारत सम्मान/रायपुर/भानुप्रताप भट्ट:- रायपुर जिला से सिर्फ 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगर पंचायत खरोरा जोकि अपने सौम्यता के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है परंतु विगत कुछ वर्षों से शराब के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में भी प्रसिद्ध है क्योंकि सबसे ज्यादा शराब नगर पंचायत खरोरा के देसी शराब अंग्रेजी शराब भट्टी में बिकता है, विगत दिनों धरती व विधानसभा का चुनाव हुआ जिसमें पूर्व विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा के नाम से बहुत अफवाह उड़ाया गया कि यह शराब अनीता योगेंद्र शर्मा जी के कार्यकर्त्ता दौरा बेचा जा रहा था। परंतु 3 दिसंबर के बाद भारतीय जनता पार्टी के सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई है और धर्म शिव विधानसभा से छत्तीसगढ़िया फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अनुज शर्मा लगभग 45000 वोटो से जीते हुए हैं उसके बाद अनुज शर्मा जी का बयान आया है कि शराब को धरसवा विधानसभा से अवैध बिक्री नहीं करने देंगे इसके 50 सभी धर्म शिव विधानसभा के थानों में यह तत्काल आदेश पहुंचाया गया कि कहीं भी अगर अवश्य शराब बिकता है उसे पर तुरंत कार्रवाई किया जाए और उसे रोका जाए,
परंतु यह कार्रवाई सिर्फ अवैध शराबियों के ऊपर ही है क्या?

क्या गांजा बेचने वाले सट्टा खिलाने वाले के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करेगी सरकार ?

नगर पंचायत खरोरा के वार्ड क्रमांक 8 में अवैध गांजा भी बिकता है यह सभी लोगों को पता है लेकिन फिर भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाता, नगर पंचायत खारवाल का वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 तक ज्यादातर सभी वार्डों में अवैध शराब अभी भी बिक रहा है जिस पर किसी भी पुलिस वाले या आपकारी विभाग का ऐसा कोई हस्तक्षेप नजर नहीं आ रहा है कि वह उसे अवैध शराब को रोक सके सर्वाधिक शराब वर्ल्ड क्रमांक 03 करियादामा चौक में बिकता है परंतु आज तक कभी भी हो कि पुलिस वाले जाकर चेकिंग किया हो।

सट्टा का बाजार नगर पंचायत खरोरा में फैला विस्तृत रूप से….

नगर पंचायत खरोरा में सट्टा का कारोबार इतना फैला हुआ है कि लाखों और करोड़ों रुपए 1 दिन में ही पूरे सट्टा कारोबारी के द्वारा खिलाया जाता है नगर पंचायत खरोरा के टिकट्डा चौक में स्थित महाजन इलेक्ट्रिकल एवं मशीन पान ठेला के द्वारा खुले आम सीना तान के सट्टा का सट्टा पट्टी लिखा जाता है इसके साथ नगर पंचायत खरोरा में कई किराना दुकानों रहवासी जगह में सट्टा लिखा जाता है फिर भी कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं किया जाता यह क्या आबकारी विभाग पुलिस विभाग का नाकमी है!

सरकारी मदिरा दुकान ना कैमरा चालू नहीं रेट का फिक्स

नगर पंचायत खरोरा का देसी एवं विदेशी मदिरा शराब दुकान जहां हुआ रेल लेने का उनका पूरा-पूरा अधिकार है कांग्रेस सरकार के रहने के दौरान भी लिया जा रहा था और बीजेपी के सरकार आने के दौरान भी पूरा-पूरा बढ़े हुए रेट में लिया जा रहा है अभी भी हर पावा के पीछे 5 से ₹10 एक्स्ट्रा लिया जा रहा है और नगर पंचायत खरोरा का कैमरा जो चुनाव से पहले भी संवाददाता के द्वारा खबर के माध्यम से बताया गया था फिर भी अभी भी एक्स्ट्रा रेट में शराब लिया जा रहा है नहीं हूं उनको माननीय नवनिर्वाचित दबंग अवैध शराब के लिए अच्छा काम करने वाले अनुज शर्मा जी जी के के अनुसार भी नहीं चल रहे हैं नहीं कैमरा चालू हुआ है उनका और नहीं आबकारी विभाग का शिकायत नंबर को दुरुस्त किया गया है जो पहले मिटा चुका गया था ताकि शराबी अपना हक आबकारी विभाग को सीधा बता सके शायद शराब बेचने वाले मदिरा दुकान वालों को अनुज शर्मा का कोई डर नहीं है वह अनुज शर्मा को सीधा चैलेंज कर रहे हैं कि आप कुछ भी करो लेकिन हम एक्स्ट्रा रेट में शराब बेचेंगे और कोच्चियों को भी प्राप्त मात्रा में शराब उपलब्ध कराएंगे।

    Bharat Samman

    Related Articles

    Back to top button