भारत

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में तिल्दा नेवरा में हुआ सशक्त नारी समागम

रायपुर /भारतसम्मान /भानुप्रताप भट्ट:-8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस है इसके 2 दिन पहले तिल्दा में जिला प्रशासन रायपुर के ओर से सशक्त नारी समागम का आयोजन किया गया नेवरा के बीएनबी स्कूल परिसर में तिल्दा क्षेत्र के दो हजार से अधिक महिलाओ ने कार्यक्रम में उपस्थित हुएइस आयोजन में सुबह से अलग अलग महिलाओ की टीम कब्बड़ी, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़ सलाद सजाओ जैसे विविध प्रतियोगिता में भाग लिया गीत संगीत में रंग झरोखा का प्रस्तुति रखा गया थाइस आयोजन में पहुंचे मंत्री टंक राम वर्मा का अनोखा अंदाज देखने को मिला आयोजन में पहुंचते ही मंच में न जाकर दर्शक दीर्घा में बैठे सभी महिलाओ से सीधा मुलाकात किए और सभी महिला शक्ति का हाल चाल जाना मंत्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि की आप सभी मातृ शक्ति के निस्वार्थ स्नेह ने मुझ जैसे आम आदमी को जिला पंचायत सदस्य और फिर विधायक उसके बाद मंत्री बना दिया में जो कुछ भी हूं आप सभी मातृ शक्ति का आशीर्वाद से हूं आप सभी महिला शक्ति ने मुझे चुनाव मे स्नेह रूपी वोट देकर यह बता दिया की बिना दारू और पैसा बाटे भी चुनाव जीता जा सकता है।

वही मंत्री वर्मा ने घोषणा किया तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायतो में महतारी सदन के नाम से भव्य भवन निर्माण किया जाएगा जहा माताएं, बहनें अपने सभी कार्यक्रम गतिविधि को उस भवन पर कर सकेंगी बड़ा मैदान भी उस भवन में रहेगा जिसमे खेल कूद और बड़े आयोजन भी महिला शक्ति कर सकेंगी जिसमे बिजली पानी, शौचालय जैसी पूर्ण सुविधा रहेगीइस आयोजन में सम्मिलित महिलाओ का सम्मान गमछा और फूल भेट कर किया गया सम्मान समारोह में क्षेत्र के 17 उत्कृष्ट महिलाओ का सम्मान किया गया। जिसमे तहसीलदर ज्योति मशियारे, स्वास्थ के क्षेत्र में डा उमा पैकरा, ममता सुनानी, एवम विविध क्षेत्र  की शशि दुबे, पुष्पा वर्मा, सीमा शर्मा महिलाओ का सम्मान किया गया.जिसमे डॉ. ज्योति वाधवा,डॉ.आशा भट्टर ,डॉ. अल्का सुना ,डॉ. सुमन हरिरमानी मंजू तिवारी,सुधा डहरवाल,मधु राजपूत,मोना शर्मा,निलिमा वर्मा, नैना रोहरा ,पूनम वर्मा ,प्रिया राठी सरिता चंदानी ,सविता वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

आयोजन में मंत्री एवं टंक राम वर्मा ने उपस्थित महिलाओ के साथ भोजन किया सभी महिलाओ को भोजन कराया गया। इस आयोजन में संचालक खेलकूद एवम युवा कल्याण के तनुजा सलाम, उपसंचालक हेमंत कुमार , खेलकूद एवम युवा कल्याण विभाग रायपुर से प्रवेश जोशी तिल्दा एसडीएम प्रकाश टंडन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम नारंग महामंत्री अनिल अग्रवाल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत,शिव शंकर वर्मा, राम पंजवानी, ईश्वर यदु, भागबली साहू, सौरभ जैन, मनोज निषाद, नरसिंह वर्मा अमरजीत पासवान, मिथुन अग्रवाल , चंद्रकला वर्मा, अनुराधा वर्मा, चरण जांगड़े, शैलेंद्र बलरिया,निक्की पांडे,प्रियंक सोनी, आदि उपस्थित रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button