एक दिवसीय निशुल्क ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ शिविर का आयोजन हुआ संपन्न
भारत सम्मान/बेमेतरा।संतोष सांडे:- नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आंदु में आयोजित एक दिवसीय निशुल्क ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राज महंत विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन शामिल हुवे। उन्होंने सर्वप्रथम धन्वन्तरि देवताओं के वैद्य और चिकित्सा के देवता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर चिकित्सकों से अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया।
और आस पास से आए हुए ग्रामवासियों से अधिक से अधिक स्वास्थ परीक्षण कराकर छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का फायदा लेकर अपने और अपने पूरे परिवार को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किए। जिसमे चिकित्सकों ने सभी उपस्थित जनों का स्वास्थ्य परिक्षण कर संबंधित रोग के रोकथाम के लिए दवाई वितरण किया।
इस अवसर पर संजय जोशी,सरपंच ग्राम पंचायत आंदु, डा.स्मिता श्रीवास्तव, डा.स्वाति शर्मा, डा.ममता गावरे, डा.प्रकाश चंद प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।