बलरामपुर

सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तिथियां घोषित

Listen to this article

भारत सम्मान/अम्बिकापुर:- सेना भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की तारीख सेना द्वारा घोषित कर दी गई है। विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 22, 23, 24, 25, 29 और 30 अप्रैल तथा 02 और 03 मई 2024 को निर्धारित 5 परीक्षा केन्द्रों बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, दुर्ग और जगदलपुर में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक दिन ऑनलाइन परीक्षा 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस बार से अग्निवीर ऑफिस असिस्‍टेंट/एसकेटी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर लिया जायेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार उम्मीदवारों के डाउनलोड करने के लिए प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन परीक्षा केन्द्रों का विवरण –
बिलासपुर – आईओएन डिजिटल जोन आई डी जेड, लख्मीचंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बोडरी, नियर हाई कोर्ट, बिलासपुर और चौकसी इंजीनियरिंग कॉलेज, मस्तुरी रोड लाल खदान, बिलासपुर
रायपुर – आईओएन डिजिटल जोन आई डी जेड, पार्थिवी प्रो प्रोवाइन कमर्शियल काम्प्लेक्स, संत रविदास वार्ड नम्बर 70, सरोना, रायपुर और कलिंगा यूनिवर्सिटी, कोतनी नियर कैपिटल काम्प्लेक्स, नया रायपुर
भिलाई (दुर्ग) – आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड, ग्राउंड 2 एंड 3 फ्लोर, पार्थिवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, भिलाई नगर, रुंगटा इन्फोटेक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, कोहका कुरूद रोड, भिलाई, भिलाई नगर, साईं कॉलेज, स्ट्रीट -69, सेक्टर-6, भिलाई नगर और मनसा कॉलेज, कोहका कुरूद रोड, भिलाई, भिलाई नगर

दुर्ग – छत्रपति शिवाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, शिवाजी नगर, बालोद रोड, दुर्ग और भारती कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुलगांव चौक, दुर्ग
’जगदलपुर- झाडा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, जगदलपुर उम्मीदवारों से एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें और समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने कहा गया है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button