भारत

लैलूंगा : ग्राम पंचायतों में किया जा रहा खुलेआम भ्रष्टाचार एवं लाखों का निर्माण कार्य कागजों पर…आखिर किसकी सह पर…

लैलूंगा । रायगढ़ जिले का जनपद पंचायत लैलूंगा के अंतर्गत आने वाले लगभग आधे से ज्यादा पंचायतों में वहां के सरपंच,सचिव के हौसले इतने बुलंद हैं कि शासन द्वारा गांव के विकास और उन्नति के लिए प्रदान की जाने वाली लाखों की राशि का मनमाने और मनचाहा उपयोग कर रहें हैं भोले भाले ग्रामवासियों की जरा भी परवाह नहीं बस अपने घर में हर प्रकार की सुविधा और अपने घर को सजाने में लगें है,इन सुविधाओं से वांछित यदि कोई ग्रामीण हिम्मत कर के संबंधित उच्चाधिकारी को जा कर इसकी शिकायत करता है तो सिर्फ आश्वासन दे दिया जाता है कि कार्यवाही करेंगे पर कार्यवाही नहीं होती बल्कि शिकायत करता के ऊपर दबाव बना दिया जाता है इसलिए कि दोबारा शिकायत न करे।।
लैलूंगा अंतर्गत कई ऐसे गांव हैं जहां ऐसा हो रहा है इसी क्रम में लैलूंगा के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत घटगांव है जहां शासन के पैसों का पूर्ण रूप से दुरुपयोग किया जा रहा है,लाखों के निर्माण कार्य फर्जी प्रस्ताव बना कर फर्जी हस्ताक्षर कर पंचायत के सचिव जयलाल भगत,उपसरपंच के पति एवं रोजगार सहायक अमर बंजारा द्वारा कई निर्माण कार्यों के नाम से पैसे का आहरण कर लिया गया है और निर्माण कार्य कागजों में पूरा कर लिया गया है।

ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमति गुजरी लकड़ा एवं सरपंचपति राम लाल लकड़ा तक को अपने पंचायत में निर्माण कार्यों एवं उसकी स्वीकृत राशि की जानकारी तक पूर्ण रूप से नहीं है क्योंकि प्रस्ताव में उनके फर्जी हस्ताक्षर और सील लगाकर मनचाहे निर्माण कार्य के नाम से जब मन करे तब पैसे का आहरण कर लिया जाता है,और सरपंच एवं सरपंचपति द्वारा यह भी बताया गया कि यहां ग्रामसभा भी नियमतः नहीं होता उन्होंने बताया की वर्तमान 2023 में आज दिनांक तक ग्राम सभा नहीं हुआ है।सरपंच द्वारा कई बार निर्माण कार्यों को लेकर पंचायत में बैठक रखने की बात कही जा चुकी है लेकिन सचिव द्वारा हर बार कोई न कोई बहाना लेकर बात को टाल दिया जाता है।

जनपद पंचायत लैलूंगा के संबंधित उच्च अधिकारियों द्वारा भी नियमानुसार अपने पद का निर्वाहन सुचारू रूप से नहीं किया जाता, ग्राम पंचायतों में जमीनी स्तर पर लाखों के निर्माण कार्य हो रहा है या नहीं इसका निरीक्षण नहीं करते।।

मीडिया कर्मियों द्वारा पंचायतों में जा जा कर कई सारी ऐसी समस्याओं को अखबार एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से उजागर भी कई बार किया जाता है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती,लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया के लिए निंदनीय वाली बात है

अब देखना यह है कि क्या वर्तमान में पदस्थ लैलूंगा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मरकाम जी द्वारा ऐसी समस्याओं और शिकायतों का तात्कालिक जांच कर निराकरण किया जायेगा या सिर्फ आश्वासन दे कर कार्यवाही प्रक्रियाधीन रख दिया जायेगा।।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button