देसी कट्टे की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीसरा आरोपी ग्रामीणों को चकमा देकर हुआ फरार।
भारत सम्मान।चांदो। 30 मार्च शनिवार को शाम के करीब 6:15 बजे देसी कट्टा दिखाकर पूर्व सरपंच पति से पैसा मोबाइल और स्कूटी की चाबी लूट कर भागने वाले दो आरोपी को ग्रामीणों ने धर दबोचा। तीन लुटेरे में से एक लुटेरा भागने में कामयाब रहा,सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस मौके से देसी कट्टा सहित लूट के र 800 सौ रुपये,मोबाइल,सहित स्कूटी का चाबी बरामद किया है। पकड़े गए दो आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जानकारी मुताबिक बलरामपुर जिले के चांदो क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मगाजी (जलबोथा) निवासी पूर्व सरपंच पति प्रभु कोरवा शनिवार को साप्ताहिक बाजार बसकेपी गया हुआ था।
बाजार से लौटते वक्त करीब 6:15 बजे भूपका बांध के पास पहुंचा जहां पहले से ही तीन लुटेरे हाथी पत्थर के पास देसी कट्टे के साथ खड़े थे,तभी पीछे से पल्सर में सवार तीन युवक प्रभु का गाड़ी को ओवरटेक करते हुए बलरामपुर कुसमी मुख्य मार्ग भूपका बांध के पास पहुंचे पहुंचते ही पीछे से प्रभु के ऊपर कट्टा सटा दिया और पैसे का मांग करने लगा लुटेरों ने कहा कि पैसा निकालो नहीं तो गोली मार देंगे।
सरपंच पति प्रभु ने कहा मेरे पास पैसा नहीं है तभी लुटेरो ने कट्टा कनपटी में सटा कर जेब में रखे करीब 800 सौ रुपये,मोबाइल,स्कूटी का चाबी लेकर फरार हो गये। तभी मगाजी निवासी निगम टोप्पो लूट स्थल पर पहुंचा लूट के बारे में पता चला तभी वह पुलिस को घटना के बारे में सूचना दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले जानकारी मुताबिक कुछ देर बाद चुरुंडा नाला के पास तीनों लुटेरे का एक्सीडेंट दूसरे बाइक वालों से हो गया तीनों गिर गए दूसरे बाइक सवार को भी चोट आई है।
जिसकी सूचना प्रभु का भाई साप्ताहिक बाजार से लौटते समय प्रभु को दिया तभी प्रभु अपना आप बीती अपने भाई को सुनाया और लुटेरों का पीछा किया और गांव वालों के सहयोग से दो लुटेरों को धर दबोचा एक लुटेरा भागने में कामयाब हो गया। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों में से विवेकानंद चौबे झारखंड गोदरमाना निवासी दूसरा समीर कुशवाहा और राकेश यादव रामानुजगंज निवासी है जिसमें से विवेकानंद चौबे और समीर कुशवाहा पकड़ा गया है बताया जा रहा है यह दोनों शातिर चोर हैं पहले भी ऐसा करतूत कर चुके हैं। वही राकेश यादव ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया है। फरार आरोपी का तलाश किया जा रहा है। आरोपियों के पास से लूट का सामान सहित कट्टा जप्त कर लिया गया है।