नवसिखिया चोरों को पुलिस ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके धर दबोचा
पुलिस अच्छा काम करेगी हम प्रशंसा करेगें, पुलिस अमानवता का परिचय देगी हम भर्त्सना करेंगे – अकील
लखनपुर में रोटावेटर में युवक की जान जाने के मामले में पुलिस की भूमिका सन्देहास्पद है जो कि चिन्ताजनक है – अकील
भारत सम्मान, अम्बिकापुर – रायपुर-सिमगा में उड़ीसा के गैस पाइपलाइन ठेकेदार पद्मनाभ कंस्ट्रक्शन का कार्य प्रगति पर था जिसे पूरी करने के लिए उन्होंने यह कार्य पेटी कॉन्ट्रैक्ट में बिहार के सिंह कंस्ट्रक्शन को दिया था परंतु दिनांक 18-01-2024 को सिंह कंस्ट्रक्शन के अजय सिंह एवं उनके साथियों ने मूल ठेकेदार पद्मनाभ कंस्ट्रक्शन के उपकरणों एवं एक बुलेरो क्रमांक OD33N3482 तथा पिकप क्रमांक OD 05 AD 4478 को अवैध रूप से अपने कब्जे में ले लिया, जब उड़ीसा के ठेकेदार के.सी. साहू ने उक्त घटना की लिखित शिकायत सिमगा थाने में की तो अजय सिंह अपने साथियों के साथ बोलेरे एवं पिकप लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 से होते हुए गढ़वा की ओर भागना शुरू किया।
जब मणिपुर थाने को इसकी सूचना मिली तो थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल ने ततपरता दिखाते हुए आरोपियों के लोकेशन ट्रैक करके उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की, पूरे मामले में उड़ीसा के पद्मनाभ कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर के.सी. साहू ने छत्तीसगढ़ पुलिस की ततपरता की प्रसंशा करते हुए बताया कि आरोपीगण गैस पाइपलाइन का काम पेटी में करते हैं जिनसे निविदा शर्तों के अधीन उन्हें भुगतान किए जाने की बात हुई थी।
परंतु आरोपियों द्वारा आइडल का किराया भी जोड़कर भुगतान करने की मांग की जाने लगी जिसपर विवाद होने पर साहू के अनुसार लगभग 30 से 40 लाख के मशीनरी एवं निर्माण सामग्री आरोपियों ने अपने अवैध कब्जे में ले लिया एवं सिमगा पुलिस को शिकायत करने पर कंपनी के दो वाहन लेकर अम्बिकापुर के रास्ते गढ़वा भगाने का प्रयास कर रहे थे जिसपर उन्होंने जब अम्बिकापुर में अपने परिचित अपराध अन्वेषण में शोधार्थी एवं एक्टिविस्ट प्रोफेसर अकील अहमद से संपर्क किया तो उन्होंने आश्वस्त किया कि निश्चिंत रहें पुलिस आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके आरोपियों को अवश्य पकड़ लेगी ततपश्चात 1 घण्टे के अंदर ही अम्बिकापुर पुलिस ने इसमें सफलता हासिल की इसपर एक्टिविस्ट अकील ने कहा
“पुलिस यदि थोड़ी भी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तो हमें बेहतरीन लोकतंत्र का एहसास होगा मैं कोतवाली पुलिस एवं मणिपुर थाना प्रभारी के ततपरता एवं कार्य की सराहना करता हूँ, हमारा उद्देश्य साफ़ है पुलिस अच्छा काम करेगी हम प्रशंसा करेगें पुलिस अमानवता का परिचय देगी हम भर्त्सना करेंगे, अकील ने आगे कहा
“लखनपुर में रोटावेटर में युवक की जान जाने के मामले में पुलिस की भूमिका सन्देहास्पद है जो कि चिन्ताजनक है, अभी तक पीड़ित पक्ष को पोस्टमॉर्टम का रिपोर्ट तक नहीं दिया गया है यह अत्यंत गंभीर बात है”