छत्तीसगढ़पत्रकारिताभारतराजनीतिरायपुर संभागविधि व न्याय

ट्रिपल इंजन की सरकार की तरफ से खरोरा भट्टी में जनता से मूल्य से अधिक की वसूली


रायपुर/भारत सम्मान /भानु प्रताप भट्ट.-:- छत्तीसगढ़ के बहुत ही प्रसिद्ध शराब दुकान नगर पंचायत खरोरा जहां छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के सर्वाधिक राजस्व की आपूर्ति खरोरा शराब भट्टी से ही होता है वहां होली के इस सनातन त्यौहार में हमारे छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया शराबीयों भाई के साथ छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है छत्तीसगढ़ में राज्य जिला एवं नगर में भारतीय जनता पार्टी को अत्यधिक बहुमत के साथ सरकार बनाया गया है और पूर्ववर्ती सरकार की आबकारी नीति के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी को बहुत ही अच्छी आबकारी नीति बनाने के निर्धारण के लिए सरकार बनाया गया था तथा विगत डेढ़ वर्षो से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री विष्णु देव साइन जी स्वयं आबकारी विभाग संचालित कर रहे हैं क्या था यहां के विधायक पदम श्री विधायक अनुज शर्मा जी जो चुनाव जीतने के तुरंत बाद अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त रख अपनाने का मुंह जुबानी जनता को भरोसा कायम में करके लगता है कि अपना उल्लू ही सीधा कर रहे हैं वही अभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा सुनीता अनिल सोनी नेवी मीडिया को यह बताया कि हम पूर्णता में शराब बंद करने के खिलाफ हैँ मगर यह सभी ट्रिपल इंजन की सरकार अब शराब तो छोड़िए खुद की ही शराब दुकान में अवैध बिक्री में लगाम नहीं लग पा रहे हैं,
*तो यह जनता के कामों में क्या कर पाएंगे, यह आज की जनता पूछता है,
*
सर्वप्रथम सरकारी मदिरा दुकान मैं भी आपका भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहिए
आज होली के इस पावन मौके में हम छत्तीसगढ़िया जनता से 10 से लेकर 100 रुपए तक की अवैध वसूली सरकारी राशन दुकान के माध्यम से देखा गया है जो कि घर निंदनीय है,
लोगों से सरकारी शराब दुकान में ही अत्यधिक मूल्य में शराब मिलने से ट्रिपल इंजन की सरकार के खिलाफ बहुत ही रोज व्यक्त किया गया. जो अपने ही सरकारी शराब दुकान को नहीं संभाल सकते वह पूरे नगर, विधानसभा, राज्य को कैसे संभालेंगे यह जनता को गहरा आघात पहुंचा है,.

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button