कई फोरम में आवेदन देने के बाद भी नहीं बन पाई सड़क जनता परेशान
भारत सम्मान/जशपुर। गौरीशंकर भगत:- मामला तांमामुंडा से पंडरीपानी मेंन रोड के बीच बसा बस्ती झगरपुर,वार्ड 19 ग्राम पंचायत फरसाबहार का है,चुकि झगरपुर की सिर्फ एक मुख्य सड़क है जो झगरपुर-मतियस पारा होते हुए ग्राम बोखी को जोड़ता है झगरपुर सहित पूरे फरसाबहार के ग्रामीणों का आना जाना इस सड़क पर लगा रहता है बारिश में सड़क की हालत ऐसी है कि पैदल चलना मुश्किल है यहां के ग्रामीण इस सड़क को बनवाने के लिए कई प्रशासनिक कार्यालय/फोरम/जनचौपाल सहित कई नेताओं के समक्ष आवेदन कर चुके हैं परंतु अभी तक उक्त कार्य की स्वीकृति किसी विभाग द्वारा नहीं दी गई है।
वार्ड पंच अनुरंजन जी के अनुसार प्राक्कलन तैयार करने हेतु नक्शा खसरा प्रस्ताव कई बार दिया जा चुका है परंतु उक्त दस्तावेज आवेदन तक ही सिमट जाते हैं जिसकी वजह से कार्य आज पर्यंत तक स्वीकृत नहीं हुआ है क्या कहते हैं उच्च अधिकारी इस मामले में जनपद पंचायत फरसाबहार सीईओ धनेश टेंगवार जी का कहना है कि सड़क की लंबाई अधिक होने के कारण मनरेगा योजना में मांग नहीं किया जा सकता पीडबल्यूडी या पीएमजीएसवाय में आवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं सरपंच अरुण खलखो का कहना है कि आवेदन तो दिए हैं।
जनपद में भी दिए हैं लेकिन उचित कार्यवाही नहीं हो पाई है जिस कारण से सड़क नहीं बन पाई है अगर कार्य स्वीकृत हो जाए तो तत्काल सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा।दिनांक 4.11.2022 को उक्त कार्य की स्वीकृति हेतु लोक निर्माण विभाग पत्थलगांव द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु पत्र जारी किया गया था परंतु अभी तक उक्ताशय पर कार्यवाही नहीं हो पाई है आपको बताते चलें अभी यह मामला आदरणीय मुख्यमंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र का है बहरहाल देखना यह है कि कार्य पर जल्द से जल्द कार्रवाई होती है या ग्रामीणों को और कई फोरम में गुहार लगाने की जरूरत है।