ग्रामीण अंचल आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का ग्राम बरौधी में हुआ शुभारंभ

भारत सम्मान/ सूरजपुर/भटगांव/फिरोज खान:-जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बरौधी में रविवार को ग्रामीण अचल आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि सरपंच प्रतिनिधि बिनोद किंडो विशिष्ट जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश पाटले ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से ग्राम पंचायत मंजीरा और जरही के दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में पहला किक मार कर एक सप्ताह चलने वाले ग्रामीण अंचल आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 24 टीम शामिल होगी।

ग्रामीण अंचल आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि बिनोद किंडो ने कहा कि युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
प्रतियोगिता में उपस्थित विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश पाटले ने कहा कि आज के समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से खेलों से पिछड़ रहा है। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच माकड़ो व गौठ की टीम के बीच खेला गया।

शुभारंभ मैच में जरही की टीम ने 4 गोल और मंजीरा की टीम ने 2 गोल करते हुए पहला मैच जरही 2 गोल से अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 24 टीमें भाग ले रही है। ग्रामीण अंचल आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगियों के कमेटी तुम के द्वारा मैच में एंट्री के लिए 1500 सौ रुपए शुल्क निर्धारित की है जहां फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 25 हजार रूपए व उप विजेता 20 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर ललन राजवाड़े, नंदकेश्वर राजवाड़े, जयप्रकाश लाशकर, हजारों खेल प्रेमी सहित कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र राजवाड़े, कमलेश राजवाड़े, नागेन्द्र राजवाड़, धर्मपाल यादव, दिगम्बर राजवाड़े, पकेश्वर राजवाड़े, खेलसाय लास्कर, मनीष यादव, राजकुमार, पवन यादव, शुभम यादव, दिपक यादव, शनी राजवाडे, विजेन्द्र यादव, महेश यादव, मेहुल राजवाड़े, विनोद यादव, राजेन्द्र यादव, सुर्या यादव, टिकेश्वर, धनेश्वर, गणेश, पूरन राजवाड़े, धर्मवीर राजवाड़े, लोमश राजवाड़े, प्रवीण राजवाडे, रितेश यादव, सुशील यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।