ग्राम कपसरा में ग्रामीण स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

भारत सम्मान/भटगांव/फिरोज खान:-ग्रामीण स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्राम कपसरा और दुप्पीचौरा के मध्य खेला गया जिसमें फाइनल मुकाबला के मुख्यातिथि के रूप में भटगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, सूरज गुप्ता, विमला राजवाड़े सुभाष राजवाड़े, अनुज राजवाड़े, लालजी राजवाड़े, प्रेम राजवाड़े और अध्यक्षता के रूप में सुषमा देवी सोनपाकर ग्राम पंचायत सरपंच कपसरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहें जिसमें उपस्थित अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधिवत रूप से ग्राम पंचायत कपसरा और दुप्पीचौरा के दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता को प्रारंभ कराया गया।ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित भटगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े ने कहा कि युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।ग्राम पंचायत कपसरा में ग्रामीण स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्राम कपसरा और दुप्पीचौरा के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों ने खेलभावना का परिचय देते हुए ग्राउंड में उपस्थित दर्शकों को खेल दिखाया जहां ग्राम दुप्पीचौरा के टीम ने ग्राम कपसरा टिम को एक गोल कर ग्रामीण स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता को अपने नाम किया।

ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित भटगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े ने कहा कि युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। प्रतियोगिता में उपस्थित विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े ने कहा कि आज के समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से खेलों से पिछड़ रहा है। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों ने दोनों ही टीमों को संबंधित करते हुए हौसला बढ़ाया।
