भारत

मुख्य्मंत्री नोनी सशक्तिकरन सहायता योजना का फायदा दिलाने की कमीशन 25%,फॉर्म भरने का पैसा अलग से

बैंक ऑफ़ बड़ौड़ा की BC और CSC संचालिका के खिलाफ थाने में शिकायत।

रायपुर /भारतसम्मान /भानुप्रताप भट्ट :- अभी कुछ ही माह हुये हैँ विष्णुदेव साय सरकार को और उनकी सरकार की योजनाओं मे लोग परेशान ही हो रहे हैँ, अभी ताज़ा मामला राजधानी रायपुर के तहसील खरोरा अंतर्गत ग्राम घिवरा का हैँ, जहाँ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवरा की चमेली  पति नवीन कुमार वर्मा ग्राम घिवरा थाना खरोरा जिला रायपुर की रहने वाली है उसने खरोरा में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की बी सी एवं सीएससी केंद्र संचालिका श्रीमती प्रियंका साहू के पास से मुख्यमंत्री नानी सशक्तिकरण सहायता योजना का फॉर्म ऑनलाइन भरवाया था।

जिसका ₹150 प्रियंका साहू को फॉर्म भरने का दिया जा चुका है इसके पास कर सरकार के द्वारा चमेली के बैंक खाता मैं ₹20000 का मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की राशि जमा किया गया. जैसे ही प्रियंका साहू को ₹20000 चमेली साहू के खाते में जमा होने का पता लगा  वह उससे ₹20000 का 25 पर्सेंट कमीशन मांगने के लिए चमेली के पति नवीन वर्मा को फोन किया गया,वह यह पैसा उच्च अधिकारियों को भी सेटिंग करने में लगता हैँ  कहा गया, कि उनके ही द्वारा आपको पैसा मिला है अत सभी लोगों को पैसा खिलाना पड़ता है और आपको ₹5000 देना पड़ेगा।

अन्य दूसरे माध्यम से भी चमेली साहू एवं उसके पति नवीन कुमार वर्मा के ऊपर दबाव डाला जा रहा है। प्रार्थी चमेली साहू पति नवीन कुमार वर्मा उम्र 19 वर्ष नें दिनांक 05/03/25 को खरोरा थाना में पहुंचकर खरोरा थाना प्रभारी को उपरोक्त प्रियंका साहू सीएससी संचालिका के खिलाफ लिखित शिकायत कर प्रियंका साहू के ऊपर जांच कर उचित कार्रवाई करनें को आवेदन दिया गया. ताकि अन्य किसी को भी कमीशन के खेल में फंसाना न पड़े.व सभी लोगो को इसका फायदा हो। ज्ञात हो की कुछ ही दिनों पहले राशनकार्ड नवीनीकरण के नाम से ग्राम बुडेरा के सोसायटी संचालक भाजपा नेता रमेश शर्मा के द्वारा भी ₹20 का अवैध वसूली का आरोप लगा था।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button