भारत

सियान जतन योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बना वरदान, बुजुर्गों को शहर की भाग दौड़ से मिली मुक्ति – डॉ० अनिल शर्मा

भारत सम्मान, सूरजपुर, फिरोज खान – स्वास्थ्य विभाग सलका के द्वारा लगातार आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य शासन ने बुजुर्गों का ख्याल रखने के लिए सियान जतन क्लिनिक योजना की शुरुआत की है सियान जतन योजना के तहत बुजुर्गों की बीपी, शुगर, नेत्र रोग, शारीरिक दुर्बलता, वात रोग, कम सुनाई देना, नाक कान गले से संबंधित व अन्य बीमारियों का उपचार हो रहा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पदस्थ डॉ अनिल शर्मा एवं रवि किरण सिंह,राम लाल राजवाडे,अनिता गुप्ता,निर्मला सिंह,रज्जो बाई,कैलास,अमीत उनके स्टाफ ईस योजना को सफल बनाने में विशेष रूचि रख रहे हैं। इसी कडी मे आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग की विशेष योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका मे सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के वृद्धावस्था की स्वास्थ्य समस्याओं की जांच हेतु सियान जतन बायोवृद्ध क्लीनिक का आयोजन किया जाता है।

जिसमें निशुल्क परामर्श जांच, चिकित्सा एवं ओषधि वितरण किया जाता है। जिसमें बुजुर्गों की भारी भीड़ रहती है इस योजना से क्षेत्र के 20 गांव के बुजुर्ग लाभ उठा रहे हैं। ईस योजना से बुजुर्गो की शहर की भागदौड कम हुई है । शिविर मे लोगों की भीड उमड़ रही है ।ईसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button