भारत

सिसरिंगा से टोंगरीपारा मार्ग कीचड़ में हुई तब्दील

भारत सम्मान, फरसाबहार, गौरी शंकर भगत – जानकारी के मुताबिक सिसरिंगा से टोंगरीपारा मार्ग जो की ग्राम पंचायत पंडरीपानी और सहसपुर के बॉर्डर में है यह मार्ग पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुकी है ग्रामीणों का कहना है कि बीते 5 वर्ष से भी अधिक हो गया यह मार्ग ऐसा ही है कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी इस कार्य सुधार कार्य नहीं कराया गया है ग्राम पंचायत साहसपुर के सरपंच द्वारा कहा गया की बारिश थोड़ा कम होने पर गिट्टी मुरूम गिरा दिया जाएगा।

वहीं पंडरी अपनी ग्राम पंचायत के सरपंच त्रिलोक परहा  का कहना है की 1 वर्ष से भी अधिक हो गए हैं 15वें वित्त का पैसा नहीं दिया गया है फंड ही नहीं दिया जा रहा है तो हम कार्य कैसे करें उक्त मार्ग में रोज दिन स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों का लगातार आवागमन होता रहता है स्कूली बच्चे जिनका ड्रेस एक बार खराब हो जाता है उसके बाद उन्हें वहीं से वापस घर जाना पड़ता है।

यह मार्ग केरवार जोर सुगाजोरी मेंजुरनाचा सहसपुर सिमाबारी अंबा कछार डुमरिया कोतबा डोंगा दरहा कुकुरभुका इत्यादि स्थानों को मिलता है स्थानीय व्यक्ति काफी परेशान है प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं आ रही है उन पर कार्य भी हो रहा है परंतु प्रशासन इस महत्वपूर्ण सड़क को अनदेखा कर रहा है ग्रामीण प्रमोद कुजूर एवं ग्रामीणों का कहना है इसान अच्छी का प्रभाव आने वाले चुनाव में जनप्रतिनिधियों को जरुर दिखेगा।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button