मातर महोत्सव मे बालसखा अखंडा दल के छोटे छोटे बच्चों ने किया शौर्य प्रदर्शन

तिल्दा -नेवरा /भारत सम्मान /संतोष कुमार यदु :-सर्व यादव समाज के द्वारा मातर महोत्सव मनाया गया जिसमे अखाडा दल के बाल सखा कान्हा केवट पारा के छोटे छोटे बच्चों ने शौर्य प्रदर्शन किया गया वही यादव समाज के द्वारा पारंपरिक वेषभूषा में नृत्य कर मनमोहा जिसे देखने आस पास के गांव के लोग भारी सख्या मे शामिल हुऐ प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी पुरानी बस्ती मौली माता मंदिर प्रांगण मे राऊत नाचा दोहा के साथ वाद्य यंत्र गढवा बाजा के साथ फूलेता, तेदू लाठी के साथ यदुवंशी यादव समाज के परंपरा को संजोकर रखा गया है जिसमे छोटे छोटे बच्चे, नौजवान बडे बुजुर्ग शामिल हुऐ वही नगर के जनप्रतिनिधिने खिर दुध का प्रसाद वितरण किया गया जिसमे मुख्य रूप से समारूराम यादव, गौरी शंकर यादव, पत्रकार संतोष कुमार यदु गोवर्धन यदु, दिलीप देवागंन, वार्ड पार्षद लक्ष्मी नारायण वर्मा, शिव निषाद रूपेश साहू, सुरज यादव कार्यक्रम में शामिल हुए