भारत

पहली बार प्रेस क्लब लैलूंगा का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह तथा विराट कवि सम्मेलन का सफल आयोजन

भारत सम्मान/लैलूंगा/ऋषिकेश मिश्रा:- आज तक के इतिहास में पहली बार लैलूंगा की पावन धरा पर पत्रकारों के द्वारा इतना बड़ा कार्यक्रम पहले कभी आयोजित नही किया गया था । वहीं आपको विस्तार से बता दें कि प्रेस क्लब लैलूंगा द्वारा आयोजित सुवा नृत्य एवं गव गठित प्रेस क्लब लैलूंगा के सभी पदाधिकारीगण तथा सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व विधायक हृदयराम राठिया, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया, अध्यक्ष नगर पंचायत लैलूंगा श्रीमती मंजु मित्तल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यशोमती सिंह सिदार, जिला पंचायत सदस्य कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह, रायगढ़ लोक सभा के सांसद श्रीमती गोमती साय जो कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाली थी।

जो कि अपरिहार्य कारणों से वे  उपस्थित नही हो सकीं, इसलिए उनके प्रतिनिधी के रूप में उनके पतिदेव निरंजन साय के द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया। अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा ठण्डाराम बेहरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा श्रीमती किरण पैंकरा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कपिल सिंघानिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती शांता साय, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मनीष मित्तल, पार्षद श्रीमती सरिता पटेल, पार्षद बाबूलाल बंजारे, जनपद सदस्य श्रीमती रीना भगत, श्रीमती शांता भगत, श्रीमती लोकेश्वरी सिदार पूर्व अध्यक्ष सरपंच लैलूंगा मनमोहन सिंह, अध्यक्ष सरपंच संघ तमनार श्रीमती जानकी राठिया सहित बहुत संख्या में पत्रकार साथियों कि गरिमामी वातावरण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत कर मंच में बैठाया गया। स्वागत के बाद लैलूंगा प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं मचासीन अतिथियों सहित आए हुए सभी लोगों ने विश्व की सबसे बड़ी कानून भारतीय संविधान की उद्देशिका का वचन कर शपथ लिया। जिसके बाद लैलूंगा प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक भगत एवं पदाधिकारियों ने मंच में विराजमान अतिथियों को विश्व की सर्वोच्च तथा महान ग्रंथ “भारत की संविधान” को भेंट कर लोगों का दिल जीत लिया गया। जिसके मंचासीन अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें पूर्व विधायक सुनीति राठिया ने नव गठित प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों को बधाई दी साथ ही ग्रामीण अंचल के पत्रकारों के द्वारा सामाज में छुपी अच्छाई तथा बुराई को समाज के के सामने का भरसक  प्रयास किया जाता है। जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ के रूप में जाना जाता है। जिसके बाद अपने  उद्बोधन में पूर्व विधायक हृदय राम राठिया के द्वारा पत्रकारों के कलम की ताकत के बारे में प्रकाश डाला गया।

वहीं भारत सम्मान के संपादक जितेन्द्र जायसवाल के द्वारा लैलूंगा क्षेत्र के सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर देखकर क्षेत्र की खस्ताहाल सड़को़ं के बारे में प्रकाश डाला गया।

और उन्होनें पहली बार अशोक भगत जैसे आदिवासी परिवार के व्यक्ति को प्रेस क्लब के अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

जिसके बाद लैलूंगा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने लैलूंगा क्षेत्र के पत्रकारों के लिए एक छत यानी प्रेस क्लब भवन के लिए मांग रखा गया था। जिस पर सांसद के प्रतिनिधि के रुप में पधारे निरंजन साय ने सांसद के दूरभाषित संदेश को सबके सामने रखे तथा बताया गया कि रायगढ़ लोकसभा की सांसद श्रीमती गोमती साय ने लैलूंगा प्रेस क्लब हेतु भवन की व्यवस्था के लिए 15 लाख रूपये की घोषणा की हैं।

जिसके लिए लैलूंगा के सभी पत्रकारों कि ओर से प्रेस क्लब लैलूंगा के पूर्व अध्यक्ष द्वय वर्तमान संरक्षक उमेश अग्रवाल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया । मंचीय कार्यकम के बाद आगंतुक पदाधिकारियों एवं दर्शकों के लिए प्रेस क्लब के द्वारा स्वरूची भोज की व्यवस्था की गई थी । जिसके तुरंत बाद विराट कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहाँ लोगों ने काव्यपाट का भरपूर आनंद लिये और हंस – हंस कर लोट पोट हो गये । सभी  के प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हो सका उसके लिए प्रेस क्लब लैलूंगा आपका जीवन भर आभारी रहेगा।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button