हाईस्कूल पारा आंबा केंद्र में मनाया गया सुपोषण तिहार
अन्नप्राशन और गोद भराई की रस्म अदा की गई,पोषण आहार का किया गया वितरण।
भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:-नगर के अग्रसेन वार्ड स्थित हाई स्कूल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में सुपोषण प्रदर्शनी का आयोजन कर गर्भवती एवं शिशुवति माताओं का सम्मान कर गोद भराई और अन्नप्राशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया और शुभकामनाएं प्रदान की गई।
इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवेश गोयल की उपस्थिति में सुपोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान 4 गर्भवती माताओं की गोद भराई और 12 नवजात बच्चों के लिए अनुशासन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता गुप्ता, उषा पांडे, जमीला बानो, रोशनी राज शर्मा, सुप्रिया सिंह, सुशीला साहू के अलावा मितानिन सुनीता देवांगन, रेखा साहू, राधा रजक, तारा रजक, शोभा यादव, सुनीता साहू सहित नन्हे मुन्ने बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।