सुरजपुर

155 नग नशीली इंजेक्शन के साथ एक महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारत सम्मान/सूरजपुर/ फिरोज खान – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को थाना सूरजपुर पुलिस ने एक महिला से 155 नग नशीली इंजेक्शन जप्त कर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।

दिनांक 03.01.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम देवनगर की गोसिया फातिमा नशीली दवाई बिक्री हेतु रखी है। थाना सूरजपुर पुलिस सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंची जहां गोसिया फातिमा पिता अब्दुल रहमान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम देवनगर के कब्जे से 145 नग नशीली इंजेक्शन व 10 नग एविल इंजेक्शन वायल कुल 155 नग इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 80 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियां को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई विवेकानंद सिंह, बबीता यादव, प्रधान आरक्षक पुष्पा पैंकरा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, रामकुमार नायक, महिला आरक्षक चिंता पैंकरा, रौशनी सिंह व तारावती सिंह सक्रिय रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button