सुरजपुर

शिक्षक के विदाई सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:-जिले के विकासखंड शिक्षा केंद्र भैयाथान में शिक्षक के रूप में उम्र के 38 सालों तक बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक मो. शरीफ खान को सेवानिवृत होने पर संकुल केंद्र बंजा के स्कूल में स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ और स्कूल के बच्चों की उपस्थिति में विदाई सम्मान समारोह का योजन किया गया। विदाई सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत शिक्षक मो. शरीफ खान खुद रहे वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैया भैयाथान घनश्याम सिंह उपस्थित रहें।

सेवानिवृत शिक्षक मो. शरीफ खान को सर्वप्रथम बंजा स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ साथ बच्चों ने घर में उपस्थित होकर सम्मानपूर्वक स्कूल से अंतिम विदाई के लिए गाजा बाजा के साथ घर से विदाई सम्मान समारोह के प्रांगड़ तक रास्ते में शिक्षिका नीलू कुजूर के नेतृत्व में फूलों की बौछार करते ले जाया गया। सेवानिवृत शिक्षक मो. शरीफ खान ने 38 वर्षों का सेवा का अनुभव साझा करते हुए बताया कि मै 17/10/1986 में माध्यमिक शाला धुर में ज्वाइनिंग किए जहा सहायक शिक्षक के पद पर 22 वर्ष बिताया वही 22 वर्षों के सेवा के बाद प्राथमिक शाला गिरजापुर में स्थानांतरित किया गया जहां प्रधानपाठक के रूप में 6 वर्षों का सेवा किया जो वर्तमान में दोनों स्कूल विकासखंड शिक्षा केंद्र ओडगी में आता है वही 6 वर्षों के सेवा के बाद मुझे विकासखंड शिक्षा केंद्र भैयाथान अंतर्गत प्राथमिक शाला सरईपारा जूर में प्रधानपाठक के रूप स्थानांतरित किया गया जहां मै प्रधानपाठक के रूप में 10 वर्षों का सेवा देते हुए 31/12/2024 को सेवानिवृत्त हुआ। सेवानिवृत शिक्षक मो. शरीफ खान ने विदाई सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओ और बच्चों से कहा कि मुझे स्कूल से विदाई कर दिए है लेकिन अपने दिलों से कभी विदाई नहीं कीजियेगा ऐसा कहते हुए भावुक हो गए।

सेवानिवृत शिक्षक मो. शरीफ खान के विदाई सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथित के रूप में उपस्थित सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैयाथान घनश्याम सिंह ने बताया कि मै अपने कार्यकाल में कई सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुआ लेकिन आज तक इस विदाई सम्मान समारोह नहीं देखा जैसा कि संकुल केंद्र बंजा में मो. शरीफ खान के सेवानिवृत होने पर शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों ने अपने वरिष्ठ शिक्षक को सेवानिवृत होने पर विदाई के रूप में सम्मान दिया जो हमेशा यादगार रहेगा। सेवानिवृत शिक्षक मो. शरीफ खान सेवानिवृत होने के बाद आगे का जीवन परिवार के साथ हमेशा हसीं खुशी बिताए ऐसा मेरा कामना है। सेवानिवृत शिक्षक मो. शरीफ खान के विदाई सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक सतपाल ठाकुर, चंदप्रकाश, छत्तरपाल सिंह, अजीजुल अंसारी, फरीद अंसारी, शेख मुरब्बी,, तुलेश्वर सिंह, बलबीर सिंह, प्रेमसाय सिंह, नीलू कुजुर, पूनम मिंज, राखी लकड़ा, शबनम खलको समेत संकुल केन्द्र बंजा 1,2 और 3 के सभी प्रधान पाठक, शिक्षक शिक्षिकाए, बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button