ग्राम पंचायत केवरा हाई स्कूल का बॉउंडरी वाल चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट
भारत सम्मान/सूरजपुर/यूसुफ मोमिन:-जनपद पंचायत प्रतापपुर का चर्चित ग्राम पंचायत केवरा के हाई स्कूल में आहाता निर्माण का कार्य तो प्रारंभ हुआ लेकिन महज सिर्फ 300 मीटर में ही बनकर कागजों में ही सिमट के रह गया जिससे कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण कुछ ग्रामीणों के द्वारा स्कूल की भूमि मे काबिज हो रहे है जो काफी चिंता का विषय है यदि ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में स्कूल के बच्चों को खेलने को ग्राउंड भी नहीं मिल पायेगी वहीं ग्रामीणों ने बताया की जनपद पंचायत के उच्च अधिकारी एव ग्राम सरपंच एव सचिव के द्वारा मिलीभगत कर के शासकीय राशियों का जमकर बंदरबाट किया जा रहा हैं आज से लगभग दो वर्ष पूर्व में ही आहता कार्य प्रारंभ हो चुका था जिसकी लागत राशी 10:0000 लाख रुपये था।
स्कूल बॉउंडरी वॉल का कार्य तो सिर्फ 3 से 4 महीने में ही पूर्ण हो जाना था लेकिन बड़े अधिकारियों की उदासीनता का जीता जागता सबूत है की सिर्फ 300 मीटर मे ही सिमट के रह है गया हाई स्कूल आहाता निर्माण में विलंब विभागों के उपर कई सवाल खड़ा करता है यदि हाई स्कूल का आहता निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर ग्रामीण एव्ं शिक्षक व बच्चों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसके जिम्मेदार जनपद पंचायत प्रतापपुर के आला अधिकारी एव्ं ग्राम के सरपंच एव सचिव जिम्मेदार होंगे वही ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जाँच कर कार्यवाही की मांग की हैं। इस सम्बन्ध में मुंख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ने बताया की जाँच कर जल्द कार्यवाही की जाएगी।