सुरजपुर

ग्राम पंचायत गोटगावा मझापारा में भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह हुआ संपन्न

भारत सम्मान/सूरजपुर/यूसुफ मोमिन -ग्राम पंचायत गोटगावा मझापारा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्साह और रोमांच के माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल मैच फॉरेस्ट टुकूडाड़ टीम और कपसरा टीम के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉरेस्ट टुकूडाड़ टीम ने विजय प्राप्त की।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सहकारी शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री नवीन जायसवाल, जिला महासचिव एन.एस.यू.आई. गोल्डी ख़ान, तथा पंचायती राज संगठन के प्रदेश सचिव त्रिभुवन सिंह टेकाम, पूर्व सरपंच छोटे लाल तिर्की, संतोष मिंज,उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विद्यासागर सिंह ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि —

“खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इससे न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि अनुशासन, एकता और टीम भावना का भी विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह भरते हैं।”

विशिष्ट अतिथियों ने भी खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना की सराहना की तथा सभी प्रतिभागी टीमों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समापन अवसर पर आयोजक समिति को भी मुख्यअतिथि विद्यासागर आयम ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उनके इस प्रयास से ग्रामीण अंचल में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।

अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं सम्मान प्रदान कर टूर्नामेंट का समापन हुआ। पूरा कार्यक्रम सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, युवा और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button