एसईसीएल कर्मचारी के सुने मकान में चोरी

बेटी की शादी के लिए लाये थे जेवरात।
पुलिस गस्त पर उठ रहे हैं सवाल…?
भारत सम्मान/सुरजपुर/फिरोज खान:-एस.ई.सी.एल भटगांव क्षेत्र के एक अधिकारी के सुने आवास से दिनदहाड़े लाखों रुपए कैश तथा लाखों के गहने की अबतक की सबसे बड़ी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है भटगांव पुलिस मामला दर्ज करके विवेचना में जुट गई है। अब तक के भटगांव में हुए सबसे बड़ी चोरी के मामले की जानकारी आने से लोग दहशत में आ गए है। जिस घर में चोरी हुई है उसके बगल में ही भटगांव थाना प्रभारी का आवास है तथा सामने भी पुलिस अधिकारी का आवास है। इसके बाद भी दिन दहाड़े लाखों की चोरी होने से लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं।

चोरी के संबंध में जानकारी देते हुए भटगांव ऑफीसर कॉलोनी में रहने वाले सी 17 निवासी तथा क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर को पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम तय करने हेतु अपने गृह ग्राम पालीगंज पटना गए हुए थे। उन्होंने घर के बाहरी हिस्से की देखरेख करने के लिए तथा फूल पौधा में पानी देने के लिए अपने एक परिचित कॉलरी कर्मी को चाबी देकर गए थे जो प्रतिदिन लाइट जलाता था तथा पौधों में पानी देता था। उसने कल फोन करके बताया कि शाम को जब वह लाइट जलाने तथा पौधों में पानी देने के लिए गया तो देखा कि उनके घर के पीछे का दरवाजा को कोई काट करके मोड़ दिया है। चोरी की अनहोनी की आशंका पर उस कर्मी ने खिड़कियों से जब झांक कर घर के अंदर देखा तो पता चला कि घर के सामान बिखरे हुए हैं तथा अलमारी खुले हुए है। उन्होंने अधिकारी दिनेश कुमार को इसकी सूचना दी। परिचित की सूचना पर आज जब वह पहुंचे हैं तो उन्होंने पूरे घर में को खोल कर देखा। अज्ञात चोरों ने कल दिन में घर में घुस करके पूजा घर मे रखी अलमारीयों, बेड रूम की अलमारीयों और दराज को तोड़ कर उसमे रखे सोना चांदी के लगभग 20 लाख के जेवर तथा 4 लाख कैश चुरा करके फरार हो गए। अधिकारी दिनेश कुमार के शिकायत पर भटगांव थाना मे चोरी का मामला दर्ज करके विवेचना प्रारंभ की गई है तथा डॉग स्कवाड़ व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया।चोरी हुई सामानों की सूची….?

चोरी हुई सामानों की सूची….?
2 नग सोने का चैन, एक नग सोने का हार, 4 नग सोने की कँगन, एक नग सोने का मंगलसूत्र, एक नग मांग टीका, एक नग सोने का ब्रेसलेट, 2 नग अंगूठी, 6 नग कान का सेट, आधा केजी वजन का चांदी का कमर धनी दो नग पायल, लगभग 100 चांदी के सिक्के, कुछ कीमती घडी, कुछ कीमती साड़ियां वह रेबेन का चश्मा चुरा कर ले गए। दिनेश कुमार का कहना है कि सोने के गहने का वजन करीब 250 ग्राम होगा तथा चांदी के गहनों का वजन एक किलो के आसपास होगा।एक तरह से पुलिस लाइन में हुई है चोरी लाखों की चोरी।

एक तरह से पुलिस लाइन में हुई है चोरी लाखों की चोरी।
जिस क्वार्टर नंबर सी 17 में चोरी हुई है। उसकी एक क्वार्टर बाद ही सी 15 में भटगांव थाना प्रभारी जे एस कँवर रहते है तथा सामने तरफ भी पुलिस ऑफिसर का घर है। उसके बाद भी दूसाहसी चोरों ने दिनदहाड़े कटर से काटकर तथा हथौड़े से दरवाजा को तोड़ करके घर में प्रवेश करके चोरी कर लिए।
चोरों ने इस तरह की चोरी।
अज्ञात चोरों ने 19 अक्टूबर को दिन में किसी समय दिनेश कुमार के सुने आवास के पीछे के दरवाजा को कटर मशीन से काट करके आँगन मे प्रवेश किया फिर आँगन का लकड़ी का दरवाजा को सब्बल से तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर गए और अलग अलग कमरे मे रखे अलमारियों को तोड़ कर या खोल कर उसमें रखा सारा जेवर और 4 लाख कैश चुरा कर पीछे के रास्ते फरार हो गए।चोरों व उचक्कों का दहशत…

चोरों व उचक्कों का दहशत…
भटगांव में इन दिनों चोरों व उचक्कों का दहशत कायम हो गया है जहां आये दिन कहीं ना कहीं चोरी की छिटपुट घटनाएं हो रही हैं। नशेड़ी व चोर-उचक्के रात के अंधेरे में तो वारदात को अंजाम दे ही रहे हैं, दिन के उजाले में भी उन्हें पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है। वे बड़े आराम से दिनदहाड़े भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब ऐसे में भटगांव क्षेत्र के लोग पुलिस की नाकामी मानते हुए दहशत में हैं। पुलिस चोर पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसे में अब पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवालिया निशान उठ रहा है। हालांकि, पुलिस अधिकारी जल्द ही शहर से चोरी और छिटपुट की घटनाओं पर काबू पाने की बात करते हैं। लेकिन, हाल फिलहाल में चोरी की बढ़ी घटनाएं भटगांव की पुलिस के दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं ।भटगांव क्षेत्र में चोरों का आतंक इतना बढ़ा हुआ है कि वह दिनदहाड़े भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है। वैसे कुछ लोगों का कहना था कि पुलिस के नाकामी से भटगांव में चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है।शिकायत करने से भी कोई फायदा नहीं होनेवाला है….

शिकायत करने से भी कोई फायदा नहीं होनेवाला है….
घरों व दुकानों में चोरी की घटनाएं बढ़ीं हालिया, घटनाओं को देखा जाये तो चोर उचक्के भटगांव पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गये हैं। हाल के दिनों में पुलिस द्वारा पकड़े गये इक्का-दुक्का छोटे चोरों को छोड़ दें तो अब तक कोई भी चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भटगांव क्षेत्र में चोरी पर लगाम नहीं लग रही है। चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।