भारत

नगर पालिका परिषद तिल्दा -नेवरा के कर्मचारियों के कार्यप्रणाली से नगर की जनता में आक्रोश

तिल्दा नेवरा /भारत -सम्मान -::-तिल्दा नेवरा नगर पालिका में पदस्थ महिला एवं पुरुष कर्मचारियों द्वारा कर उसूली मकान टैक्स एवं नल टैक्स वह टैक्सेशन करने के नाम पर भारी भरकम लेनदेन किया जा रहा है अभी कुछ दिन पहले वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही (आवेदक ) श्रीमती रानू चौहान पति स्वर्गीय श्री दुर्गेश सिंह चौहान गोवर्धन नगर वार्ड क्र 11 नेवरा निवासी जो कि रोजी मजदूरी कर अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं कमाने वाली स्वयं है वह बच्चों को पढ़ने लिखने का भी खर्च उनके ऊपर है अपने काम को छोड़ कर आए दिन नगर पालिका के चक्कर काट रही है बार-बार नगर पालिका के चक्कर लगाते हुए थक चुकी है कभी प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म भरने के उपरांत उनसे तहसीली में शपथ कराने को कहा जाता है तो कभी 2014-15 का रिकॉर्ड लाने को कहा जाता है परंतु उस बेचारी महिला को आए दिन घुमाया जाता है एवं उनके ससुर जी का मकान टैक्स रसीद लाने को कहा जाता है परंतु ससुर जी अशिक्षित होने के कारण एवं मकान टेक्स पठा चुके हैं एवं रसीद मिल नहीं रहा है जिस पर नगर पालिका के कर वसूली करने वाले कर्मचारियों द्वारा उनके देवर जो कि समाज सेवा का कार्य करते हैं एवं कर्मचारियों को फोन कर टैक्सेशन कराने के बहाने बुलाकर एवं अन्य जगह को माप जो करने एवं टैक्स रसीद काटने को कहां जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना मकान बनवाना है परंतु कर्मचारी द्वारा 3300 सौ रुपये लेकर₹300 का रसीद काट कर देते हैं एवं इससे आपका काम हो जाएगा कह देते हैं एवं उनसे पूछने पर 3 000 किस चीज का लिए हो जबकि आपने तो 300 का ही रसीद काटा है एवं रिकॉर्ड मांगने पर टैक्स राशिद काटने वाली कहती है हम लोग इतना दिन का रिकॉर्ड नहीं रखते हमारे देवर ने रसीद बुक वह रजिस्टर पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आप लोगों को टैक्स चाहिए होता है तो रिकॉर्ड मिल जाता है परंतु जरूरतमंद हितग्राहियों को किसी कारणवश पुराना रसीद का फोटो कॉपी मांगने पर टालमटोल करते हो इसलिए शासन प्रशासन से निवेदन है कि गरीबों के साथ खिलवाड़ करने वाले कर्मचारी एवं जवाब देही लोगों के ऊपर उचित कार्रवाई किया जाए एवं जरूरतमंद ही ग्राहियों को पुराना रसीद कॉपी प्रदान किया जाए।
वही छत्तीसगढ़ चुनाव होने के उपरांत कांग्रेस के सरकार चले जाने के बाद बीजेपी सरकार द्वारा नए राशन कार्ड बनाया गया ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी क्षेत्र तक नऐ राशन कार्ड वितरण जिसमें हमारे तिल्दा नगर पालिका परिषद के द्वारा नऐ राशन कार्डों का वितरण वार्ड स्तर पर करना था परंतु तिल्दा 22 वार्डो का राशन कार्ड दो-तीन स्थानों पर ही किया गया जिसे संजीवनी रक्तदाता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह चौहान ने गंभीरता से उठाते हुए राशन कार्ड का वितरण वार्ड स्तर के सोसाइटियों में नए राशन कार्ड का वितरण का मांग उठाया जिस पर राशन कार्ड तो सोसाइटीयो के माध्यम से वितरण हो रहा था जहां पर सेल्समैन के द्वारा नए राशन कार्ड को नगर पालिका में सील लगाने को कहा गया तब कहीं चावल वितरण होगा जिस पर राशन कार्ड धारी नगर पालिका के चक्कर काट रहे थे परंतु वहां पर टैक्स वसूला जा रहा था हितग्राहियों को टैक्स पटाने की दबाव बनाया जा रहा नहीं नगर पालिका अधिकारी द्वारा इसका चश्पा और ना ही नगर पालिका के दीवारों पर पंपलेट लगाया गया था नाही अनाउंसमेंट किया गया था साथी नगर पालिका में किसी भी काम को करने हेतु नगर पालिका जाने पर कोई काम हो हो या ना हो परंतु टैक्स पटना है कहने पर कर्मचारी द्वारा घर पहुंच सेवा दिया जा रहा है

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button