मोदी के नौ साल बे मिसाल कार्यक्रम के तहत जन चौपाल आयोजित कर केंद्र सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी
भारत सम्मान/सुरजपुर/फिरोज़ खान:-भटगांव विधानसभा के सत्यनगर जाबरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच जन चौपाल आयोजित कर आम जनता के बीच केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश का विकास कर रहे हैं।
इन 9 सालों में जो योजनाएं बनी हर अंतिम व्यक्ति के लिए बनाई गई सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखकर योजना बनाई गई उसी का परिणाम है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहद हर घर मे शौचालय निर्माण कार्य, उज्जवला योजना के तहद गैस कनेक्शन,प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को ₹6000 का लाभ मिल रहा है। विस्तारक जमुना पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 सालों में भारत के लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रही है।
केंद्र सरकार के द्वारा सैकड़ों जनहित के कार्य किए गए हैं उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी किसी क्षेत्र समाज या किसी धर्म को देखकर विकास की बात नहीं करते। चोपाल मे उपस्थित लोगों को पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने भाजपा गमछा तथा प्रधानमंत्री आवास पाने वालों को मोदी जी का फोटो भेट किया तथा भविष्य में भाजपा के साथ चलने का आग्रह किया। ईस अवसर पर बुध अध्यक्ष उमेश पैकरा,फिरोज खान, दशरत तुरी, रंजीत तुरी नेतलाल राजवाडे, सहीत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।