छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला व चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया
भारत सम्मान/अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व बाल दिवस सप्ताह 2023 के उपलक्ष्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बौरीपारा एवं प्राथमिक शाला अमेरा डुग्गु खैरबार में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम समन्वयक समीर कुमार पाण्डेय ने बाल सभा में बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को उत्तरजीविता,विकास,संरक्षण,भागीदारी का अधिकार भारतीय संविधान में वर्णित है।अज्ञानता,जागरूकता,रुढिवादिता,आर्थिक स्थिति के कारण बच्चों के अधिकारों का हनन होता है। इनके अधिकारों का संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख जाॅब जकारिया,बाल परितोष दास सोशल पालिसी स्पेशलिस्ट के मार्गदर्शन में एवं छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में पूरे सरगुजा संभाग में बच्चों, सिविल सोसायटी, पंचायत प्रतिनिधियों एवं समुदाय को संवेदनशील बनाने हेतु विश्व बाल दिवस सप्ताह को अभियान के रूप में मनाया जा रहा है।
युवा समाजसेवी दुर्गेश पाण्डेय ने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का सदैव आदर करना चाहिए।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बौरीपारा एवं प्राथमिक शाला अमेरा डुग्गु खैरबार के बच्चों के द्वारा बाल सभा, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधि, किड्स टेक ओवर कार्यक्रम एवं गो ब्लू कार्यक्रम किया गया। बच्चों के द्वारा दौड़, कब्बड्डी, खो-खो, पिट्ठू, कुर्सी दौड़ आदि खेल में उत्साहपूर्वक सहभागिता किया। किड्स टेक ओवर कार्यक्रम में शिक्षक, डाक्टर,सरपंच, प्रधान पाठक, नेता, रिपोर्टर एवं एंकर की भूमिका करने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बौरीपारा के प्रधान पाठक रामदेव राम , डाइट के प्रशिक्षु छात्र शुभम गुप्ता, सरिता दुबे, सन्नी मिंज, मोहम्मद जमालुद्दीन एवं अमेरा डुग्गु खैरबार के प्रधान पाठक जुनास कुजूर,शिक्षिका मोनिका टोप्पो, ज्योति नीलकंठ कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।