लैलूंगा सड़क बना पार्किंग, इतना बड़ा जाम क्यों लग रहा है। आखिर जिम्मेदार कौन, शासन या जनता?

भारत सम्मान/छत्तीसगढ़।
लैलूंगा सड़क बना पार्किंग, इतना बड़ा जाम क्यों लग रहा है। आखिर जिम्मेदार कौन, शासन या जनता?
लैलूंगा 18.01.2025 लैलूंगा मैं इतना बड़ा जाम क्यों लग रहा है। इतनी बड़ा सड़क होने के बावजूद जाम क्यों लगता है । शनिवार को तो इतना बड़ा जाम लगता है कि सड़क आधा घंटे तक जाम हो जाता है शासन प्रशासन मौन। जबकि शासन प्रशासन और जनता को मिलकर इस जाम से बचने का प्रयास करना चाहिए परंतु कोई इसका प्रयास नहीं कर रहा है जिसका खामियाजा जनता को भोगना पाठ रहा है
सभी दुकानों के, थाने और रेस्ट हाउस के सामने लोग गाड़ी स्टैंड बना दिया है चारों तरह बस गाड़िया ही गाड़ियां दिखाई देती है।
उदाहरण यह एक चित्र है बीच सड़क में मोटरसाइकिल को खड़ा करके चले जाते है और आने वाले ट्रक और बस वहां पर हल्का से रुक आगे बढ़ जाते हैं लेकिन उसको हटाने वाला कोई नहीं है इसी प्रकार से ऐसा जाम बस स्टैंड के पास बड़े-बड़े किराने दुकान के पास बड़े-बड़े दुकान के पास और कई जगह पर ऐसा जाम देखने को मिलता है और जो वहां के व्यापारी वर्ग हैं वह अपनी गाड़ी को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं और इससे होता क्या है की जो वहां होते हैं उसे देखकर ही गाड़ी धीमी कर देते हैं या गाड़ी एक दूसरे से फंस जाती है।



इस पर अधिकारी क्यों रिएक्ट नहीं करते
लैलूंगा में जो व्यापारी वर्ग है वह बहुत ही शक्तिशाली और बहुत ही ज्यादा पहुंच वाले व्यक्ति हैं यदि वह अधिकारी उन पर हाथ भी डालते हैं तो उनका ट्रांसफर या ऐसे जगह ट्रांसफर कर दिया जाता है जहां वही जाना नहीं चाहते इसलिए कोई भी अधिकारी इस चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं करता यह बात जब बहुत बिगड़ जाती है तब हो जाता है ।
परेशान जनता _
लैलूंगा में गाड़ियों की आवाजाही अचानक से बहुत बढ़ चुकी और बहुत दुर्घटना भी हो रही हैजिसके कारण रोज जाम की स्थित बन रही है । बाइक तो मानो की साइकिल हो चुकी है लैलूंगा बस स्टैंड में शनिवार को जैसे गाडियों को मेला सा लगा रहता है ।जिसे की चारों तरह जाम लग जाता है
सीएमओ और प्रशासक से उम्मीद _
अब देखना होगा कि लैलूंगा के नए सीएमओ और प्रशासक के आने से लगता हैं कि यातायात व्यवस्था में कुछ सुधार होगा ।जिसे लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके।
यातयात पुलिस की जरूरत _
लैलूंगा नगर में यातायात पुलिस की अति आवश्यकता है क्योंकि आए दिन चक्का जाम दुर्घटनाएं और दुर्घटना में मृत्यु भी हो रही है यहां बाइकर्स गैंग भी एक्टिव हो गई है आए दिन बाइकर्स गैंग यहां पर है b बाइको का शोर मचाए हुए और बड़ी स्पीड में गाड़ी चलाते हैं जिसके कारण दुर्घटना होना आम बात है इसको रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता बहुत ज्यादा है चोरी की वारदात भी बढ़ चुकी है बदमाश और सामाजिक तत्व के लोग भी यहां बाइक को बहुत अधिक गति से चलते हैं जिसकी रोकथाम करना बहुत आवश्यक है जो की यातयात पुलिस के होने से ही रूक सकता है और संभव है।




इसके साथ ही जनमानस में जागरूकता बढ़ाने का एक सराहनीय कदम है। शिविर का उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाना है बल्कि लोगों को यह समझाना भी है की बीमारी का समय पर इलाज करवाना बेहद आवश्यक है। रक्तदान एक महादान है,प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को स्वस्थ रखने के लिए कई योजनाएं बनाई है। जिसमें आयुष्मान योजना खासकर है,जिसका लाभ देश और प्रदेश के लोग उठाकर अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं।
