छत्तीसगढ़विधि व न्याय

लैलूंगा तहसीलदार ने गुरुकुल आश्रम सलखिया के अध्यक्ष जोगीराम द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया।

रायपुर। भारत सम्मान : लैलूंगा

लैलूंगा तहसीलदार ने गुरुकुल आश्रम सलखिया के अध्यक्ष जोगीराम द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया।


लैलूंगा 17.01.2025 शासन के आदेशानुसार तहसीलदार लैलूंगा द्वारा समय-समय पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और उचित कार्रवाई की जा रही है l शिकायतकर्ता पंकज भोय जिला अध्यक्ष द्वारा गुरुकुल के अध्यक्ष जोगीराम के खिलाफ में 16 बिंदुओं में शिकायत की गई है जिसकी जांच तहसीलदार लैलूंगा द्वारा की जा रही है सर्वप्रथम अवैध कब्ज को हटाने की कार्यवाही की गई । पंकज भोय द्वारा 12.01.2025 को मंत्री श्री राम विचार नेताम जी से की गई। शिकायत पर तहसीलदार लैलूंगा ने उचित कार्रवाई करते हुए आज दोपहर को जेसीबी लेकर सलखिया आश्रम पहुंचे और वहां देखा छोटे झाड़ के जंगल के पेड़ कटाई कर अवैध निर्माण किया गया है जिसे जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। बड़ी संख्या में गांव वाले मौजूद रहे और तहसीलदार लैलूंगा और उनके अधीनस्थ कर्मचारी भी मौजूद रहे।क्षेत्र के कोटवार भी उपस्थिति थे।


तहसीलदार लैलूंगा अवैध निर्माण पर बुलडोजर की प्रक्रिया की जा रही है तहसीलदार के इस तरह की कार्रवाई को देखकर लोगों को IAS अमित कटारिया की याद भी आई जिन्होंने रायगढ़ जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है लैलूंगा विकासखंड में हुए अवैध बेजा कब्जा धारी डरे हुए हैं ग्रामीण कहते हैं किस तरह कार्रवाई बहुत जरूरी है अवैध कब्जे कारण शासकीय भूमि लगभग खत्म सी हो गई है अगर कोई शासकीय कार्य के लिए भूमि की आवश्यकता होती है तो भूमि ही नहीं मिलती क्योंकि सारी शासकीय भूमि को कब्जाधारियों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर कर लिया है इससे शासन को राजस्व का भी नुकसान होता है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button