बिलासपुर संभाग

लमडांड़ में ऐतिहासिक मितानिन दिवस कार्यक्रम का शानदार आयोजन

भारत सम्मान/लैलूंगा। छत्तीसग़ढ़ के रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत लमडांड़ में दिनांक 23 नवम्बर 2024 को जनपद पंचायत लैलूंगा के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 19 के जन नेता लोकप्रिय जनपद सदस्य मनोज कुमार सतपथी के द्वारा ऐतिहासिक मितानिन दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था। जहाँ क्षेत्र के मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं तथा महिला स्व सहायता समूह कि लगभग 578 महिलाओं को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। वहीं आपको बता दें कि उपरोक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लैलूंगा विधान सभा के पूर्व विधायक एवं मंत्री सत्यानंद राठिया, एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष अरूण कुमार राय, लैलूंगा मण्डल अध्यक्ष रमेश पटनायक, मण्ल महामंत्री बोधराम प्रधान, नरेश निषाद जी जनपद सदस्य श्रीमती स्नेहलता सिदार, जनपद सदस्य सुकदेव सिदार, सेवा निवृत आयुर्वेद डॉ. जी. आर गुप्ता

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री अक्षा गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लैलूंगा प्रेम सिंह मरकाम, बीएओ डॉ. लखन पटेल बिपीएम अश्वनी कुमार साय, सेवा निवृत पंचायत निरिक्षक पी. आर. सतपथी, ग्राम पंचायत लमडांड़ कि सरपंच श्रीमती राधिका डेल्की, ग्राम पंचायत पोटेबिरनी कि सरपंच श्रीमती अघमनती राठिया, सहित आसपास के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच गण तथा क्षेत्र के सभी ग्राम के ग्राम पटेल गण का ससम्मान शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया । जहाँ भारी संख्या में लोगों कि उपस्थिती रही।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button