अपराधकृषिटेक्नोलॉजीदेश-विदेशधार्मिकमनोरंजनलाइफस्टाइलव्यापार
छत्तीसगढ़ : आदिवासीआरक्षण कटौती के विरोध में उतर आये सर्व आदिवासी समाज
कोंडागांव :मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लेकर निकले सर्व समाज की विशाल रैली को जिला कार्यालय के बहार रोका गया 32% आरक्षण को लेकर माननीय उच्च न्यायलय बिलासपुर के विरोध में आक्रोशित सर्व समाज के द्वारा 10 अक्टूबर को हजारो की संख्या में कोंडागांव में विरोध प्रदर्शन किया गया इस आंदोलन में लोगो ने हिस्सा लिया व लिए कोंडागांव जिले में एक दिवसिय नगर बंद का किया गया ऐलान और एक विशाल रैली का किया गया आयोजन विशाल जान देखकर जिला कार्यालय सामने बैरिकेट गया और जिला कार्यालय के बहार आंदोलनकारियो रोका गया जिससे सर्व आदिवासी समाज उत्तेजित होकर बेरीगेट चढ़ने का प्रयास किया गया I