भारत

नेवारीबहरा में आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य एवं समाधान शिविर का 459 मरीजों ने उठाया लाभ

स्वास्थ्य मंत्री ने 15 दिनों के भीतर सीएचसी मनेन्द्रगढ़ में गायनेकोलॉजिस्ट व निश्चेतना विशेषज्ञ की पदस्थापना किए जाने घोषणा की।

भारत सम्मान/मनेन्द्रगढ़/सरफराज अहमद:- एमसीबी जिले के विकासखंड खड़गवां अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना के पहुंचविहीन ग्रामीण क्षेत्र ग्राम नेवारीबहरा के शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में रविवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्यामबिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग एवं एमसीबी प्रेस क्लब के द्वारा जिला स्तरीय स्वास्थ्य एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मंे कुल 459 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां वितरित की गईं। शिविर की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग गुरूदयाल पंडो ने की वहीं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जनपद पंचायत खड़गवां अध्यक्ष सोनवती उर्रे, कटकोना सरपंच भुनेश्वरी सिंह एवं जरौंधा सरपंच प्रदीप राम रहे। ग्राम पंचायत कटकोना, नेवारीबहरा, सरईझरिया, फुनगा, मगराहापारा सहित चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ से पहुंचे कुल 212 पुरूष, 189 महिलाएं एवं 58 बच्चों सहित 459 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर में आयुष कार्ड 30, 311 मरीजों की एनसीडी जांच, 250 मरीजों की सिकलिंग जांच, 65 मरीजों की नेत्र जांच, 25 मरीजों के टीबी एवं 53 मरीजों के मलेरिया की जांच की गई। साथ ही समाधान व मंत्री जनता दरबार में समस्याओं के सैकड़ो आवेदनों का निराकरण हुआ!शिविर में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने भी अपने ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच कराई जिसकी रिपोर्ट सामान्य आई।

इसके बाद उन्होंने शिविर स्थल में लगाए गए एकीकृत बाल विकास परियोजना, वन विभाग, खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर एवं चलित थाना खड़गवां का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने 15 दिनों के भीतर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं निश्चेतना विशेषज्ञ की पदस्थापना किए जाने के साथ अस्थि रोग मरीजों की सुविधा के लिए सी आर्म मशीन लगाए जाने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान जिन मेडिकल उपकरणों की सप्लाई की गई है, उनकी जांच करवाकर गुणवत्ताहीन मशीनों की कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने की बात कही जिसके लिए तत्काल उन्होंने अपने निज सचिव को बुलाकर तत्संबंध में सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने नेवारीबहरा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो काम शासन-प्रशासन को करना चाहिए वह काम पत्रकारों ने किया है। शिविर से प्रेरणा लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे प्रदेश के पहुंचविहीन इलाकों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने की बात कही जिससे पहुंचविहीन इलाकों में रहने वालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर मोबाइल वेन के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उनके गांव में ही मिल सकेगी। इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्ग से नेवारीबहरा तक आने के लिए पक्की सड़क बनवाने की घोषणा की साथ ही ग्रामीणों की मांग पर पीडीएस वितरण में होने वाली परेशानी को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था, 10 हैंडपंप लगवाने जाने एवं एमसीबी प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन में मुख्य मार्ग से भवन तक पहुंचने के लिए सड़क तथा क्लब परिसर में पानी की व्यवस्था कराए जाने की घोषणा की। सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने शिविर में 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी जनों से अपने ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच कराए जाने की अपील की। शिविर में खड़गवां बीएमओ डॉ. एस. कुजूर एवं मनेंद्रगढ़ बीएमओ डॉ. एसएस सिंह के साथ डॉ. एस. करन, डॉ. आरएस यादव, डॉ. शिल्पी, डीपीएम सुलेमान खान, बीपीएम राजकुमार राजवाड़े तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान विभाग, आयुर्वेद विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी। वहीं जिला स्तरीय स्वास्थ्य एवं समाधान शिविर को सफल बनाने में खड़गवां एसडीएम विजेन्द्र सारथी, खड़गवां थाना प्रभारी रामनयन गुप्ता, महिला बाल विकास अधिकारी आरके खाती सहित आदिवासी विभाग, जनपद पंचायत, वन विभाग एवं एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह, महासचिव सरवर अली, सतीश गुप्ता, राजीव वर्मा, रमन सिंह, रामचरित द्विवेदी, श्रीकांत शुक्ला, श्रीराम बरनवाल, विनय पांडेय, अभिजीत मुखर्जी, दुलाल डे, नियाज अली, आलोक बरवा, धीरेंद्र विश्वकर्मा, दिनेश द्विवेदी, राजेश सिन्हा, अविनाश चंद्र, नसरीन असरफी, मनोज श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, शराफत अली, सुजीत शाह, राहुल द्विवेदी, महेंद्र शुक्ला, सरफराज अहमद, वरूण चक्रवर्ती, अंकुश गुप्ता, एबी सिद्दीकी, डीसी बघेल, नीलेश प्रताप सिंह, चंद्रकांत गढ़वाल, सुरेश मिनोचा, राकेश बंसल, शकील अंसारी, राजकुमार केशरवानी, नागेंद्र दुबे, गुरदीप अरोरा व अरूण श्रीवास्तव की सराहनीय योगदान रहा।

सांई दरबार के नेकी की दीवार की सराहना।

शिविर स्थल में सांई दरबार मनेंद्रगढ़ के सौजन्य से सांई दरबार चित्रगुप्त धाम द्वारा नेकी की दीवार स्टॉल लगाकर जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जावें, जो आपकी जरूरत का है यहां से ले जावें उद्देश्य के साथ शिविर में आए ग्रामीणों  को निःशुल्क वस्त्र दान किए। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सांई दरबार मनेंद्रगढ़ के इस नेक और पुनीत कार्य की प्रशंसा की और अपने हाथों से जरूरतमंद ग्रामीणों को वस्त्र बांटे।

सीएमएचओ के इलाज से बुजुर्ग महिला के चेहरे पर बिखरी खुशियां।

नेवारीबहरा में आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमसीबी डॉ. सुरेश तिवारी ने लाठी के सहारे अपने इलाज के लिए पहुंची ग्राम नेवारीबहरा निवासी 64 वर्षीया बुजुर्ग महिला फूलमती जो कई साल से शारीरिक पीड़ा से जूझ रही है उसका उपचार किया एवं अपने हाथों से उसे निःशुल्क दवाईयां बांटकर उसके चेहरे पर खुशियां बिखेरी। सीएमएचओ डॉ. तिवारी लगातार शिविर का निरीक्षण करते नजर आए।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button