छत्तीसगढ़पत्रकारिताराजनीतिरायपुरलेख, आलेख, रचनाविधि व न्याय

कांग्रेस का भारत जोड़ो न्याय यात्रा महज चुनावी ढकोसला – केराम

Listen to this article

रायपुर, भारत सम्मान – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम ने कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाते कहा कि राहूल गांधी आखिर किस मुंह से छत्तीसगढ़ में यात्रा कर रहे हैं, जयनाथ सिंह केराम ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि 2018 के विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस नेता माननीय राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे में आकर विभिन्न सभा सम्मेलनों में आदिवासियों के जल जंगल जमीन की सुरक्षा का वादे किए थे, और 2018 में जब बस्तर और सरगुजा के आदिवासियों के बदौलत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता पर बैठा तो प्रदेश सरकार ने सबसे पहले हसदेव जंगल को उजाड़ने का काम शुरू किया और बस्तर में नक्सल उन्मूलन के नाम पर आदिवासियों को जड़ से खत्म करने साजिशें भी चलता रहा।

पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा पत्रकारों पर कुठाराघात हुआ…

केराम ने यह भी कहा कि फ्री प्रेस नारे लगाने वाले राहुल के जानकारी में भूपेश सरकार ने पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें चलाकर जेल में डाला गया है, जिसका खुलासा कई पत्रकार संगठनों ने किया है। पत्रकारों के दम से ही छत्तीसगढ़ में पिछली बार झूठ बोलकर आई सत्ता में कांग्रेस सरकार सबसे ज्यादा सताने का काम पत्रकारों को ही किया गया है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आदिवासियों के हित में कार्य करने वाले सरगुजा के एक पत्रकार को लगभग एक वर्ष तक जेल में बिताना पड़ा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान झिरम कांड में शहीद हुए कांग्रेसी नेताओं के साथ न्याय नही कर सका ,बल्कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों,भू माफियाओं, तस्करों और सट्टा पिट्टी वालों के साथ खड़ा होकर संरक्षण देने का काम किया है।
कांग्रेस सरकार कमीशन-खोरी के तांडव से परेशान आम जनता कांग्रेस के विरोध में भाजपा के पक्ष में
मतदान किया है।


केराम ने यह भी कहा कि तमाम मुद्दों और भ्रष्टाचार का आंकलन करने पर भाजपा कांग्रेस दोनों ही भाई भाई लगते हैं। कांग्रेस के नेता माननीय राहुल गांधी को इस बात का जबाब भी छत्तीसगढ़ में यात्रा के दौरान देना चाहिए कि कांग्रेस के विगत पांच साल के काल में हुए कोयला घोटाला ,शराब घोटाला , महादेव सट्टा ,रेत तस्करी,धान घोटाले से कांग्रेस को कितना चंदा मिलता रहा है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button