भारत

क्या है मेंडरपाठ यज्ञशाला की कहानी,कब से यहां प्रारंभ हुआ श्री रामकथा आयोजन

जशपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय बगीचा से लगे हुए तहसील मुख्यालय सन्ना से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है मेंडरपाठ।

भारत सम्मान/जशपुर।बिपीन सिंह:- मेंडरपाठ ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ का आश्रित गांव है जहां अनवरत 25 वर्षों से रामकथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है,इस रामकथा आयोजन के पिछे भी एक कहानी छुपी हुई जिसे जानने समझने के लिए पाठकों को लगभग 26/27 वर्ष पिछे के घटनाक्रम से अवगत होने पड़ेगा ! बात सन् 1995 इसवी की है जब जशपुर अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य के रायगढ़ जिले का एक छोटा सा कस्बा हुआ करता था और पाठक्षेत्र का शिरोमणि कहलाने वाला सन्ना घने जंगलों के बीच बादलों में ढके चांद की तरह का वादियों में बसा एक प्यारा सा गांव हुआ करता था। पाठक्षेत्र में शिक्षा के अभाव के कारण कई रुढ़िवादी प्रथाएं प्रचलन में थी, खासकर यादव समुदाय बाहुल्य गांवों की परिस्थितियां अति दयनीय थीं! तब क्षेत्र के यादव समुदाय के बीच ईश्वरीय वरदान के रुप में पहुंचे परम श्रद्धेय पुज्य श्री नागेश्वर बाबा जो तब के बिहार राज्य के पलामू जिला स्थित महुआडांड़ के बारेसांढ़ जंगल के बीच बने आश्रम सरनाधाम के पीठाधीश्वर थे।

पुज्य बाबा नागेश्वर जी के असरकारी आशीर्वाद और चमत्कार की बातें बिहार और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के फिजाओं में फैलने लगी थी जिसको सुनकर सन्ना क्षेत्र के यादव समुदाय के बुद्धिजीवी वर्ग सरनाधाम बारेसांढ़ की ओर शांति और सुकून की तलाश में पलायन करने लगे थे। सरनाधाम बारेसांढ़ के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री नागेश्वर बाबा को जब सन्ना पाठक्षेत्र में निवासरत कुछ विशेष समुदायों में फैले रुढ़िवादी प्रथाओं के प्रचलन की जानकारी मिली तब उन्होंने अपने भक्तों से इस क्षेत्र में भ्रमण की इच्छा जताई। तब पाठक्षेत्र के नामी गिरामी समाजसेवी स्व. कृष्णा यादव जी निवासी ग्राम पंचायत चलनी ने उन्हें प्रथम बार सन्ना पाठक्षेत्र का भ्रमण कराया, क्षेत्र में शिक्षा के अभाव के चलते पनप रहे अंधविश्वास और कुरीतियों को देखकर उन्होंने यहां यज्ञशाला स्थापित करने की इच्छा जताई जिसे यादव समुदाय के अग्रणी बुद्धिजीवियों ने सहर्ष ही स्वीकारा और ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ से लगे मेंडरपाठ में पुज्य श्री के आदेश पर श्रमदान कर भव्य यज्ञशाला का निर्माण किया जहां सन् 1998 से अनवरत श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। मेंडरपाठ स्थित यज्ञशाला के श्री रामकथा आयोजन में प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है जिसे पाठक्षेत्र के यादव समुदाय के अग्रणी बुद्धिजीवियों के द्वारा बहुत ही सहजता से संचालित किया जाता है।

मेंडरपाठ यज्ञशाला में इस वर्ष भी श्री रामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन किया गया है जिसमें आज क्षेत्र के जनपद सदस्य युवा जनसेवक बिपीन सिंह जी पहुंचे और पुजा अर्चना कर परम पूज्य नागेश्वर बाबा जी से पाठक्षेत्र के लिए विकास शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण की कामना की। हमारे संवाददाता से बातचीत के दरमियान यज्ञशाला के सेवकों ने बताया कि उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी निमंत्रण दिया गया है और आयोजन में उनके आगमन की संभावनाएं हैं। साथ ही उन्होंने जनपद सदस्य बगीचा बिपीन सिंह की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए बताया कि यज्ञशाला तक बिजली के तार और खंबों को पहुंचाकर यज्ञशाला में रौशनी की व्यवस्था करने में बिपीन सिंह का बहुमूल्य योगदान है। पाठकों से भी निवेदन है वादियों के बीच बसे खुबसूरत मेंडरपाठ के यज्ञशाला में आकर संगीतमय श्रीराम कथा का रसास्वादन कर पुण्य का भागीदार बनिए साथ पाठक्षेत्र के कुदरती सौंदर्यता का दीदार कर आंखों को ठंडक दीजीए।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button